घनश्याम शर्मा
*शहडोल 30 अप्रैल 2023- नगर परिषद बकहो में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम आयोजित किया गया। मन की बात* *कार्यक्रम का प्रसारण वर्चुअल रूप से शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो के नगर में सभी वार्डों में किया गया।*
“*मन की बात”में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत वर्ष में भारतीयों के व्दारा देश को विकसित करने हेतु एक दूसरे के कार्यों से प्रेरणा लेकर अनेकों नवाचार किये है, शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण, बेटी बचाओ तथा बेटी पढ़ाओ, जेन्डर रेशियो में सुधार, व्होकल फार लोकल के लिए नवाचार किये जा रहे हैं, मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री को आम आदमी से जुडने, चर्चा तथा पत्राचारो के माध्यम से जुडने तथा उनके विचार जानने का अवसर मिलता है। जिस में सम्मिलित हुए नगर परिषद बकहो में विधायक प्रतिनिधि लालजीत सिंह सीएमओ नीलम तिवारी अध्यक्ष मौसमी केवट उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह एवं दौलत मनमानी भाजपा नेता एवं सभी नगर परिषद बकहो के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए*
