संस्कार विधि महाविद्यालय में पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति अनियमितता को लेकर छात्रों ने जनसुनवाई में सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/संस्कार विधि महाविद्यालय अनूपपुर के दर्जनों छात्र अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्रवृत्ति की समस्या को लेकर अनूपपुर कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर अनूपपुर अपर कलेक्टर श्री धुर्वे जी को छात्रवृत्ति की समस्या के निराकरण के लिए आवेदन सौंपा ! छात्र-छात्राओं ने आवेदन सौंपते समय बताया कि संस्कार विधि महाविद्यालय अनूपपुर के पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को अन्य महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं की अपेक्षा बहुत कम छात्रवृत्ति दी गई है जबकि लगभग सभी महाविद्यालयों में प्रवेश शुल्क एक समान है संस्कार विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को लगभग 3000रू. जबकि अन्य विधि महाविद्यालय के पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को 13000रू. दिया गया है यह अनूपपुर पिछड़ा वर्ग विभाग की एक बड़ी अनियमितता है छात्र छात्राओं ने अपर कलेक्टर महोदय जी से आग्रह किया कि अनियमितता को ठीक करते हुए पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र छात्राओं को 13000रु. की छात्रवृत्ति का भुगतान कराया जाए!
ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित छात्र संजय सोनी, दुर्गेश पटेल, विवेक राठौर, प्रकाश सोनी, हीरालाल यादव, आशीष वर्मा, पूजा पड़वार, सुरेंद्र पट्टा आदि!