बेलिया बड़ी का सचिव अंबिका शुक्ला नियम को ताक में रखकर तालाब में बना रहा कचरा घर

Share this post

बेलिया बड़ी का सचिव अंबिका शुक्ला नियम को ताक में रखकर तालाब में बना रहा कचरा घर

अनूपपुर/ जिले के जनपद पंचायत बदरा अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी मे विकास कार्यों पर सरपंच, सचिव अम्बिका शुक्ला के द्वारा जमकर पलीता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने के लिए शासन द्वारा भारी भरकम राशि आवंटित की जाती है कि ग्रामीणों को समुचित व्यवस्था के अनुरूप लाभ मिल सके। जहाँ शासन के द्वारा नदी तालाब कुंओं के जीर्णोद्धार एवं नवीन स्वीकृति प्रदान करके स्वच्छ जल नागरिकों के लिए उपलब्ध हो वहीं ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी का सचिव शासन की गाइडलाइन को धता बताते हुए मनमानी पर उतारू हैं। कचरा घरों से निकलने वाले विषैले तत्वों को संज्ञान में ना लेना सचिव के कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगता है। तालाब के मेड़ पर बनाया गया कचरा घर से निकलने वाले विषैले पदार्थों से गांव के पशु पक्षियों व मानव जीवन को भी प्रभावित करेगा, लेकिन पंचायत के सरपंच सचिव के तानाशाही रवैया अपनाने से भविष्य में ग्रामवासियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। सचिव अम्बिका शुक्ला अक्सर पंचायत से नदारद रहते हैं ग्रामीण पंचायत से सम्बंधित कार्यों के लिए भटकते रहते हैं।ग्रामीणों ने बताया कि विकास कार्यों से संबंधित कामों को ठेकेदार को काम दे दिया जाता है और मौके पर पंचायत का कोई भी जिम्मेदार नही रहता।

इनका कहना है:-

आपने कचरा घर के बारे में मुझे जानकारी दी हैं मैं पूरे मामले को दिखवा लेती हू।

उषा किरण गुप्ता जनपद सीईओ अनूपपुर

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!