31 वर्षीय महिला की मौत कारण अज्ञात,नायब तहसीलदार की उपस्थिति में हुई कार्यवाही
अनूपपुर/जिले भालूमाड़ा थाना अन्तर्गत फुनगा पुलिस चौकी के ग्राम फुनगा निवासी 31 वर्षीय महिला की विगत रात अचानक अज्ञात कारणों से जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व मृत्यु हो जाने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा कर डॉक्टर टीम से पी,एम,कराने बाद जांच प्रारंभ की ।घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत फुनगा निवासी नारायण गुप्ता की 31 वर्षीय पत्नी चांदनी गुप्ता की विगत रात अचानक अज्ञात कारणों से गंभीर होने पर परिजनों द्वारा निजी साधन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार हेतु लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी। मृतिका चांदनी नव विवाहिता की श्रेणी में आने के कारण पुलिस द्वारा कार्यपालिक दंडाधिकारी अनूपपुर एम.डी.चक्रवर्ती की उपस्थिति में शव का पंचनामा किया गया इस दौरान डॉक्टर टीम से मृतिका के शव का पी,एम, कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।इस दौरान बताया गया कि नारायण गुप्ता के परिवार में विगत दिनों एक समारोह रहा था जिसमे चांदनी गुप्ता सामिल रही अचानक देर रात बाथरूम एवं गलियारे में अज्ञात कारणों से चांदनी गिर गई रही जिससे वह बेहोश हो गई थी जिस कारण परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया रहा जहां ड्यूटी डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर गया है।