पुलिसकर्मियों के परिजन,बच्चों का कौशल उन्नयन,तकनीकी दक्षता हेतु समर कैंप अयोजित

Share this post

पुलिसकर्मियों के परिजन,बच्चों का कौशल उन्नयन,तकनीकी दक्षता हेतु समर कैंप अयोजित 

अनूपपुर/पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अनूपपुर पुलिस के द्वारा पुलिसकर्मियों के परिजनों एवं उनके बच्चों के कौशल उन्नयन,तकनीकी दक्षता एवं कैरियर काउंसलिंग हेतु समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 02.05.2023 को जिला कलेक्टर अनूपपुर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, सूबेदार अनूपपुर अमित विश्वकर्मा एवं जिले के अन्य थाना प्रभारियों की उपस्थिति में समर कैंप का विधिवत उद्घाटन किया गया। समर कैंप के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के परिजनों एवं उनके बच्चों व उनके रिश्तेदारों को कैरियर काउंसलिंग एवं अन्य विधाओं जैसे कैलीग्राफी, मेहंदी, आर्ट एंड क्राफ्ट, शारीरिक दक्षता हेतु कराटे, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी अनुक्रम में पुलिस लाइन परिसर अनूपपुर में नियमित रूप से पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेंद्र सिंह पवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मेहंदी लगाने,आर्ट एंड क्राफ्ट, वॉलीबॉल का नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा बताया गया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस समर कैंप का उद्देश्य ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों को अपने कैरियर के प्रति मोटिवेट करते हुए उनका बौद्धिक, तकनीकी एवं अन्य विधायक जिनमें वे अपारंगत हैं उनका उन्नयन करते हुए उन्हें उत्कृष्ट बनाना है। समर कैंप की नियमित मॉनिटरिंग जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। जिले के समस्त पुलिसकर्मियों, उनके परिजनों एवं बच्चों के द्वारा समर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय की इस अनोखी पहल जिसके अंतर्गत समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस नवाचार को लेकर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!