कोतमा पुलिस ने इनोवा वाहन समेत 375 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा किया जब्त
अनूपपुर/पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही षिकयतों को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया था।
इसी अनुक्रम में दिनांक 07.05.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते कुछ अज्ञात व्यक्ति सफेद रंग की इनोवा कार से भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आ रही है।सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुये अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में विषेष टीमें गठित कर, भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आने वाले मार्ग में सूचना की तस्दीक करने हेतु निर्देषित किया गया। गठित विषेष टीम के द्वारा भालूमाड़ा दारसागर रोड से कोतमा की ओर आने वाले मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध वाहन सफेद रंग की इनोवा कार क्र0 सीजी 07 एलसी 2700 के आने पर पुलिस टीम के द्वारा उसको रोकने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन अत्यधिक तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर गोविन्दा साईडिंग के पास गढ्ढे़ं में क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन चालक से नाम पूछने पर अपना नाम प्रकाष यादव पिता सुदामा यादव उम्र 22 वर्ष निवासी श्रष्टी कालोनी राजनंदगांव बताया गया। कोतमा पुलिस टीम के द्वारा वाहन की तलाषी लेने पर वाहन के अन्दर डिक्की में खाकी रंग के 360 पैकेट गांजा वनज लगभग 375 किग्रा. जिसकी अनुमानित कीमत 56,25,000/- रुपये एवं अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में प्रयुक्त वाहन इनोवा कार की कीमत 10,00,000/- रुपये कुल मषरुका 66,25,000/-रु. को कोतमा पुलिस के द्वारा जप्त किया गया है।
उक्त घटना पर थाना कोतमा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में अवैध गांजा के परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन मालिक के संबंध मंे तलाष एवं अग्रिम विवेचना की जा रही हैं। वाहन चालक को कोतमा पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि उक्त मादक पदार्थ गांजा रायपुर से लेकर आ रहा था।
नषंे के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से गांजे के अवैध कारोबार में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा। अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गयी हैै जो गांजे से स्त्रोत के बारे में जानकारी एकत्र कर अग्रिम बैधानिक कार्यवाही सुनिष्चित करेंगी।सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पवांर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के निर्देषन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी कोतमा निरी. अजय बैगा, उनि. पुष्पराज सिंह, उनि. लियाकत अली, सउनि. सुरेष अहिरवार, चन्द्रहास बांधेकर, आर. कृपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, मनु ठाकुर, जितेन्द्र मंडलोई, म.आर. सुप्रिया त्रिपाठी, ज्योति मिश्रा एवं सायबर सेल प्रभारी आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा व रवि सोनकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।