बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत क्लस्टर बनाकर होंगे कार्यक्रम आयोजित:- जितेन्द्र सोनी
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशन पर भाजपा अनूपपुर जिला अध्यक्ष रामदास पुरी द्वारा बूथ विस्तार संकल्प अभियान चुनाव की दृष्टि से 4 मई से 14 मई तक आयोजित किए जा रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री एवं अभियान के जिला प्रभारी जितेंद्र सोनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पूरे प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में भी भूत विस्तार संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। भूत विजय संकल्प अभियान के तहत कार्यक्रम क्लस्टर बनाकर किया जाएगा उक्त क्लस्टर के अंतर्गत 10 बूथ अथवा एक से दो शक्ति केंद्रों को शामिल किया जाएगा। विवरण के तहत लक्ष्य है टीम भावना का निर्माण,आगामी कार्य योजना हेतु संरचना,प्रदेश स्तर से बूथ स्तर तक सामान समझ, आगामी कार्यक्रम के कैलेंडर पर चर्चा,सैद्धांतिक लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता,नकारात्मक ऊर्जा के साथ नए प्रयोग करना,भाजपा केंद्र एवं राज्य सरकारों के उपलब्धियों को प्रचार प्रसार करना। बनेगा अभियान संचालन समिति जिला स्तर पर बूथ प्रबंधन प्रभारी एवं टोली, विधानसभा स्तर पर संयोजक एवं संचालन समिति,मंडल स्तर का बूथ प्रबंधन प्रभारी एवं टोली, कार्यक्रम हेतु संयोजक,व्यवस्था प्रमुख एवं नियंत्रक बनाए जाएंगे। अभियान के कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंजीयन,वैचारिक सत्र के दौरान वक्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधन, कार्यक्रम स्थल पर भोजन की व्यवस्था,खेल का आयोजन किया जावेगा ताकि कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन हो सके। कार्यक्रम वैचारिक उद्घाटन से प्रारंभ होकर कार्यक्रम स्थल पर साज-सज्जा और मंचीय व्यवस्था करते हुए रूपरेखा तैयार की जाएगी।आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बूथ विजय संकल्प अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ताओं को सभी प्रकार से ऊर्जा के साथ प्रशिक्षित किया जाना है।