44 लाख रुपए के अनियमित भुगतान पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

Share this post

44 लाख रुपए के अनियमित भुगतान पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलंबित

अनूपपुर / किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एन.डी. गुप्ता द्वारा विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुखलाल अहिरवार को सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी पुष्पराजगढ़ कार्यालय में लेखा कार्य करने के दौरान आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा प्रदाय की गई आई.डी. एवं पासवर्ड का दुरूपयोग करते हुए कई कर्मचारियों के विभिन्न स्वत्वों लगभग 44 लाख रुपये का अनियमित भुगतान अपने निजी बैंक खाते में किए जाने पर जानबूझकर शासन को वित्तीय हानि पहुंचाने, धोखाधड़ी करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 के अंतर्गत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अहिरवार का मुख्यालय कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखण्ड अनूपपुर में नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्री अहिरवार को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!