मोबाइल से बात करते युवक के परिजन ने किया मना तो लगा ली फांसी

Share this post

मोबाइल से बात करते युवक के परिजन ने किया मना तो लगा ली फांसी

अनूपपुर/जिले के कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 कि,मी,दूर स्थित ग्राम कासा में विगत रात एक 20 वर्षीय युवक ने मां-बाप के द्वारा मोबाइल से बात करने पर रोकने व खाना खाने के लिए बुलाने से नाराज होकर घर के सामने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच करते हुए मृतक के शव का पीएम कराने,परिजनों की कथन लेकर जांच प्रारंभ की।

घटना के संबंध में कोतवाली अनूपपुर के सहायक निरीक्षक आर,एन,तिवारी ने बताया कि मृतक आनंदराम पिता सीताराम कोल उम्र 20 वर्ष ग्राम कासा के स्कूल टोला का निवासी है जो विगत बुधवार की रात घूमने के बाद घर आया घर में मोबाइल से किसी से बात करने दौरान मां एवं पिता ने मोबाइल से बात करने को मना कर खाना खा लेने की बात कही इस बीच गुस्से में आकर युवक ने मोबाइल जमीन में पटक दिया जिसे मां द्वारा छुपाकर रख लिया तथा सभी खाना पीना खाने बाद सो गए सुबह पहुंचने पर देखा गया कि घर के सामने रोड पर घर के पटाओ वाली लकड़ी में साड़ी से अपनी गर्दन को बांधकर युवक ने फांसी लगा ली जिसके उसकी मृत्यु हो गई घटना की सूचना पर कोतवाली थाना में मर्ग कायम कर स्थल पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा एवं परिजनों के कथन लेने बाद शव के पी,एम, हेतु जिला चिकित्सालय भेजकर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद शव के अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया है जिसकी जांच विस्तृत जांच की जा रही है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!