नंदना गांव में मिले तेंदुए के तीन शावक वन विभाग ने सूचना पर लिया संज्ञान

Share this post

नंदना गांव में मिले तेंदुए के तीन शावक वन विभाग ने सूचना पर लिया संज्ञान

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के नंदना गांव में तेंदुए के तीन शावक मिलने से हड़कंप मच गया है. लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. तेंदुए के शावकों को वन अधिकारियों की देखरेख में रखा गया है. नन्हे शावकों की तस्वीर लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर नन्हें तेंदुए के शावकों के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।दरअसल सोहागपुर वन क्षेत्र के जंगल से सटे ग्राम नंदना में रिहायशी इलाके में तेंदुए के तीन शावक मिले हैं. लेकिन मादा तेंदुआ का कोई पता नहीं चला है. जन्म देने के बाद वो कहीं चली गई है. वो कभी भी अपने शावकों के पास पहुंच सकती है. इसलिए खतरा बना हुआ है।

एसडीओ बादशाह रावत ने बताया कि तेंदुए के शावकों की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को शावकों के पास जाने से मना कर दिया है।

वन विभाग चारों तरफ से घेराबंदी कर शावकों पर नजर रख रहा है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शावकों के पास जाना खतरे से खाली नहीं है, हालांकि मामले की जानकारी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम को भी दे दी गई है. जो मौके पर पहुंचकर शावकों को सुरक्षित जगह पर रखेंगे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!