अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा मोजर बेयर प्रबंधन-समस्या पार्किंग-प्रशासन गूंगा बहरा

Share this post

अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा मोजर बेयर प्रबंधन-समस्या पार्किंग-प्रशासन गूंगा बहरा

बेतरतीब खड़े हाईवा वाहन से स्कूटी टकराई बुआ भतीजी घायल

अनूपपुर/जिले में स्थापित मोजर बेयर पावर प्लांट अथवा हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी जो अपने स्थापना कार्यकाल से विवादित एवं क्षेत्रीय लोगों को शासन की गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करा पाने में असफल साबित है। जिसकी लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है।

हाईवा से टकराई स्कूटी बुआ भतीजी घायल

मोजर बेयर प्रबंधन की लापरवाही के कारण विगत दिनांक 14 मई 2023 के रात्रि लगभग 7:00 से 8:00 बजे रानी राठौर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम सेंदुरी अपने बुआ के साथ स्कूटी वाहन से ग्राम दरीटोला शादी में शामिल होकर अपने ग्रह ग्राम सेंदुरी लौट रहे थे तभी राजा सिंह पेट्रोल टंकी अनूपपुर जैतहरी रोड, बायपास मोजर बेयर मार्ग तिराहे से कुछ दूरी पर बेतरतीब खड़े हाईवा वाहन में सामने से चकाचौंध प्रकाश के साथ आ रही अन्य वाहन के कारण स्कूटी सवार को साफ सुथरा मार्ग दिखाई नहीं दिया और भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुआ एवं भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें राहगीरों द्वारा एंबुलेंस को बुलाकर जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भिजवाया गया। मौके पर पहुंचे जैतहरी तहसीलदार से इस संबंध में पूछे जाने पर हॉस्पिटल अभी जा रहा हूं कहते हुए कुछ और कहने से बचते नजर आए।

पार्किंग की समस्या से घटना 

मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा आज तक किसी भी प्रकार की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है इनके यहां जो कर्मचारी काम करने आते हैं वह सभी का टू व्हीलर वाहन अपने गेट के सामने मेन रोड से खड़ा करवा दी जाती है जिससे आए दिन कुछ ना कुछ घटना घटित होती रहती है मार्ग से बड़ी वाहन निकलने के कारण और रोड के बगल से बेतरतीब खड़े टू व्हीलर वाहनों के कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है अभी कुछ दिवस पूर्व प्राकृतिक आपदा तेज आंधी तूफान एवं बारिश के कारण मोजर बेयर ग्रेट क्रमांक 2 के पास एक बड़ा सा पेड़ गिरा जिससे गरीब मजदूरों के टू व्हीलर वाहन चरपट हो गए और जिसका हर्जाना भी मौसर प्योर पावर प्लांट प्रबंधन द्वारा नहीं दी गई।

बायपास तिराहे पर खड़े रहते हैं बड़ी वाहन

मोजर बेयर प्रबंधन अपने लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है अनूपपुर जैतहरी मेन हाईवे रोड पर राजा पेट्रोल टंकी के पास मोजर बेयर मार्ग निर्मित है जहां से बड़े-बड़े वाहन का आवागमन होता है और रात्रि के समय यह भारी-भरकम वाहन तिराहे से लेकर हाईवे मार्ग में खड़ी कर दी जाती है जिससे चलने वाली अन्य वाहनों को भारी असुविधा होती है और आए दिन टू व्हीलर वाहन चालकों के साथ एक्सीडेंट जैसी दुर्घटना घटित हो रही है। जबकि इन बड़े वाहनों को खड़ा करने के लिए मोजर बेयर प्रबंधन को अपने बायपास रोड के आगे खाली जगह पर व्यवस्था करनी चाहिए ना कि हाईवे मार्ग पर खड़ी कर दो।

प्रशासन बना गूंगा बहरा अनजान

मोजर बेयर पावर प्लांट अथवा हिंदुस्तान पावर लिमिटेड जैतहरी को स्थापना कार्यकाल से पता नहीं किस तरह का प्रशासनिक सपोर्ट मिल रहा है कि वह क्षेत्रीय लोगों की उपेक्षा करने से बाज नहीं आता भूमि खाताधारक से लेकर पार्किंग की असुविधा पहुंचाने में सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं कर रहा है। आए दिन लोग मोजर बेयर के किसी ने किसी लापरवाही का शिकार होते चले आ रहे हैं और शासन प्रशासन तक अपनी बात लिखित शिकायत मौखिक निवेदन के माध्यम से कर रहे हैं फिर भी प्रशासन मोजर बेयर प्रबंधन की हाथ की कठपुतली बना बैठा है या यूं कहें की जनता की आवाज के सामने गूंगा बहरा बनके मनोरंजक दीर्घा का आनंद उठा रहा है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?