पत्थर का अवैध उत्खनन परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को वन अमला ने पकड़ा
अनूपपुर/वन परीक्षेत्र -पत्थर के उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना पर वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर कार्यवाही की है, इस दौरान की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अशोक कुमार निगम ने बताया कि मुख्यवनसंरक्षक वनवृत शहडोल के निर्देशानुसार वनमंडलाधिकारी अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं उपवनमंडलाधिकारी राजेन्द्रग्राम के नेतृत्व में दिनांक 16 मई 2023 की दोपहर वन मंडल अनूपपुर के वनपरिक्षेत्र अहिरगवां अंतर्गत बीट सरफा आर,एफ,33 में एक ट्रेक्टर ट्राली सहित वाहन MP18AB1187 को वन क्षेत्र के अंदर बोल्डर उत्खनन कर लोड करते हुए वन अमले द्वारा पकड़ा गया है। ट्रैक्टर वाहन चालक हीरा सिंह द्वारा बताया गया कि सरपंच ग्राम पंचायत कोडार द्वारा झिरिया निर्माण हेतु बोल्डर पत्थर मगाया गया था। वाहन मालिक का नाम चमरू सिंह ग्राम सरफा बताया गया है। वनविभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर ट्राली सहित जप्ती की कार्यवाही की गई है एवं जप्त ट्रैक्टर एवं ट्राली वाहन को टिटही-जैतहरी वन परिसर में सुरक्षित खडा किया गया है। वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने के प्रयास की सूचना पर जप्ती एवं अन्य कार्यवाही दौरान प,से,अहिरगवां,राजू केवट,प,स,अहिरगवां,जे,पी,साहू प,स,खरसोल,देवेन्द्र पाण्डेय,प, स,पडमनिया,वनरक्षक बालेश्वर सिंह,पंकज सिंह,नफीस अंसारी,राजेश प्रजापति की अहम भूमिका रही है।