स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,30 से अधिक महिला पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार तफ्तीश जारी

Share this post

स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा,30 से अधिक महिला पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार तफ्तीश जारी

अनूपपुर के भी तीन युवा आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

शहडोल। एमपी के शहडोल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहडोल में बड़ी तेजी से जिस्मफरोशी का बाजार फल फूल रहा है. ये काले कारोबार का गंदा धंधा बड़े शहरों से निकलकर अब छोटे शहरों में भी पांव पसारने लगा है. हाल ही में शहडोल में छापेमारी में 30 से अधिक युवक- युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है, जिसमें तीन चेहरे अनूपपुर के भी बताए जा रहे हैं, जिनको लेकर भीतरखाने में खूब चर्चा हो रही है।

आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं लड़कियां

दरअसल, शहडोल जिले में पुलिस ने बीते दिनों तीन स्पा सेंटरों में छापेमार कार्रवाई की थी, जहां से बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय स्थित दो स्पा सेंटर और बुढार थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की.

30 से अधिक युवक- युवती गिरफ्तार

इस दौरान 30 से अधिक युवक- युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये सभी आस पास के निवासी होने की ही आशंका है. लड़कियां नार्थ ईस्ट से लाई गई थीं. पुलिस जब स्पा सेंटर पहुंची और अंदर चेकिंग किया, तब कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले.

स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप

बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई. कई तो भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाए. पुलिस के छापे से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया.

कहां-कहां पड़े पुलिस के छापे ?

बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. उनमें पांडव नगर रोड़ पर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर, छाबड़ा सिटी मार्ट के ऊपर स्थित बिल्डिंग में संचालित स्पा सेंटर और बुढार थाना क्षेत्र के अनुराग कॉम्प्लेक्स में संचालित यूनिक थाई स्पा सेंटर शामिल है।

कौन हैं अनूपपुर के तीन चेहरे जिनकी हो रही खूब चर्चा ?

बता दें कि पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी किया है, जिसमें लिखा है कि कबीर महरा पिता स्व. सेमंटा महरा निवासी बकही चचाई अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही आकाश तिवारी पिता विष्णु तिवारी पुरानी बस्ती अनूपपुर (ग्राहक) को गिरफ्तार किया गया है. राजेश गौतम उर्फ रजनीश तिवारी निवासी बस्ती रोड, अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है.

इन नामों से क्यों मची खलबली ?

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इन नामों का अनूपपुर में जोर शोर से चर्चा है, हर कोई जानना चाह रहा है कि पुलिस के रडार में ये कौन से चेहरे हैं, जो आ गए. अनूपपुर के हर किसी के जुबान पर यही बातें उफान मार रही हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. खैर ये कानूनी मामला है, जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन चर्चों का बाजार गर्म है.

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!