कांसा पंचायत के उपयंत्री, पीसीओ,सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक से होगी 3 लाख से अधिक राशि की वसूली
जिपं सीईओ ने जारी किया शो कॉज नोटिस
अनूपपुर / जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत कांसा में विभिन्न निर्माण कार्यों में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय राशि एवं पीएम आवासो में नियम विरुद्ध हितग्राहियों को पुनः आवास का लाभ देने पर राशि 3 लाख 22 हजार 7 सौ 61 रुपए शासन की राशि का अवैधानिक रूप से आहरण कर दुरुपयोग किए जाने के आरोप जांच में प्रमाणित पाए जाने पर कांसा सेक्टर के उपयंत्री श्री अरविंद उइके से 49 हजार 65 रुपए पीसीओ श्री अमर सिंह कंवर से 49 हजार 3 सौ 34 रुपए ग्राम पंचायत कांसा सरपंच से 87 हजार 6सौ 49 रुपए सचिव से 87 हजार 6सौ49 रुपए व ग्राम रोजगार सहायक से 49 हजार 65 रुपए जिला पंचायत अनूपपुर के एकल खाता में जमा कर रसीद प्रस्तुत करने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया ने राशि वसूली हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया है संबंधितों को नोटिस में कहा गया है कि 23 मई 2023 को अपराह्न 2:00 बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि पेसी दिनांक को वसूली राशि जमा ना होने या अनुपस्थिति के दशा में मध्य प्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 की उप धारा (2) के तहत जिला जेल की कार्रवाई की जाएगी।