*अनूपपुर….खड़ा में चल रहे कोयले के अवैध कारोबार के खिलाफ पहली बार खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन क्षेत्र में दबिश देनी पड़ी। रामपुर के खड़ा क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला चोरी कर संग्रहित लगभग 3 ट्रक कोयला जब्त किया गया है।कोयले का परिवहन कराकर रामपुर कोल प्रबंधन के सुपुर्द किया गया है। ये इलाके कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए लंबे समय से बदनाम रहे हैं। इसके बावजूद आज तक प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है ।बता दें कि अनुपपुर व शहडोल जिले के सीमा पर रामपुर खुली खदान है और खडा क्षेत्र में महीनो से कोयले के अवैध उत्खनन और परिवहन के लिए बदनाम रहा है।कई स्थानों पर अवैध रूप से उत्खनित कोयले को भंडारित कर रखा गया था। कोयला की ऊपरी परत और पत्थर हटाने का काम ढोलू कम्पनी को मिला हुआ है। जानकारी की माने तो ढोलू कम्पनी के कुछ कर्मचारी व स्थानीय लोगो के साथ मिलकर कोयले का अवैध भंडारण कर मोटी कमाई की जा रही है।जिस जगह पर कोयला जप्त किया गया व भंडारण किसके द्वारा किया गया अभी नही मिली है वही खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही करने की बात की जा रही है।। सूत्रों की जानकारी के हिसाब से रंगा बिल्ला नामक दो व्यक्ति कोयले का अवैध खनन लगातार खाडा में करवा रहे हैं आखिर किस स्थानीय नेता एवं अधिकारियों के संरक्षण में फल फूल कोयला का अवैध उत्खनन करने वाले के ऊपर कठोर कार्यवाहीं क्यों नहीं हो पा रही है*
