सकोला पंचायत में राशि खयानत पर एसडीओ,इंजीनियर,सरपंच व सचिव से 10 लाख की वसूली
अनूपपुर / जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला के उप- सरपंच एवं पंचगण के शिकायत के आधार पर एम. के. एक्का (सहायक यंत्री)जनपद पंचायत अनूपपुर, लव श्रीवास्तव, (उपयंत्री सेक्टर ग्राम पंचायत सकोला), राधा बाई कंवर (सरपंच, ग्रा.पं. सकोला), शारदा प्रसाद पाण्डेय (तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत सकोला वर्तमान सचिव, ग्राम पंचायत देवगंवा) द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग पाये जाने पर 10,05,715 समानरूप से राशि वसूली प्रस्तावित किया गया।
जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला के उपसरपंच एवं पंचगण के शिकायत के आधार पर बनी जिला स्तर की जाँच सिमिति पाया की ग्राम पंचायत सकोला, जनपद पंचायत अनूपपुर में निर्माण कार्यों में कुल योग राशि रूपये 10,05,715 (दस लाख पांच हजार सात सौ पन्द्रह रूपये मात्र) शासन की राशि अवैधानिक आहरण कर दुरूपयोग करना पाया और न्यायालय विहित प्राधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत अनूपपुर (म०प्र०) (धारा-89 / 92 के तहत् निर्देशित किया गया की खयानत की कुल योग राशि रू. 10,05,715/- (दस लाख, पांच हजार सात सौ पन्द्रह रुपये) अपने हिस्से की राशि रूपये भाग .के. एम. . एक्का, सहायक यंत्री, जनपद पंचायत अनूपपुर द्वारा राशि रु 1,32,500 /- लव श्रीवास्तव, सेक्टर ग्राम पंचायत कोला द्वारा राशि रु 3,28,960/- राधा बाई कंवर, तत्कालीन सरपंच द्वारा राशि रू 2.72,128/- एवं शारदा पाण्डेय, तत्कालीन सचिव, ग्राम पंचायत सकोला, वर्तमान सचिव देवगंवा जनपद पंचायत अनूपपुर जिला अनूपपुर (म०प्र०) द्वारा राशि रू. 2,72,128/- के संबंध में अधोहस्ताक्षरी के समक्ष दिनांक 16.05.2023 को दोपहर 02:00 बजे उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करें। अनुपस्थिति एवं वसूली राशि के संबंध में जबाव समाधान कारक न पाये जाने पर आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत जिला जेल की वाही की जावेगी, जिसके लिये आप स्व उतरदायी होगें।
दोष सिद्ध विषय
1. सोख्ता गडढो का निर्माण कार्य वर्तमान में निर्मित सरंचना के आधार पर अनुपयोगी हैशासकीय राशि का दुरूपयोग पाये जाने पर राशि रू. 5,88,380। 2. परीक्षण के दौरान कार्य केवल नींव की थोडी खुदाई हुई है। स्टाप डैम के तकनीकी साइड चयन पूर्णत गलत पाये गये। निर्मित स्टाप डैम के नीचे नदी है। जिस नाले में संरचना निर्मित हो रही है। पानी नहीं पाया गया। निर्माण कार्य में राशि रू. 2,65,000/- व्यय ई- स्वराज पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर व्यय किया जाना पाये जाने पर शासकीय राशि का दुरूपयोग करने पर सहायक यंत्री, उपयंत्री से रू. 2,85,000।3. पंचायत भवन मरम्मत कार्य की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जांच के दौरान उपलब्ध नहीं करायी गयी। इस प्रकार राशि रुपये 1,51,335/- का व्यय से अधिक राशि भुगतान किया जाना पाया गया।4.ग्राम पंचायत सकोला में सरपंच पुत्र द्वारा आय दिन गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने व ग्राम पंचायत में उपस्थित पंजी का संधारण न करते हुये सचिव अधिकांशतः उपस्थित नहीं रहते जांच दल द्वारा निरीक्षण करने के दिनांक को सूचना देने के बाद भी अनुपस्थित रहे, जो यह कृत्य अपनी पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुये घोर लापरवाही पाई गई।