मीडिया के सवाल पर भड़के कमलनाथ एवं विधायक कहा भाजपा की वकालत करने आए हैं…!

Share this post

मीडिया के सवाल पर भड़के कमलनाथ एवं विधायक कहे भाजपा की वकालत करने आए हैं…!

कमलनाथ का पलटवार 84 क्या 85,86 में मुझ पर कोई एफआईआर नहीं,चुनावी समर में अपना अपना दांव 

अनूपपुर/ पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया द्वारा जिला कांग्रेस भवन के सवाल पर भड़के कमलनाथ व पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह कहा आप उनके तरफ से आयें हैं।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वीडी शर्मा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 1984 में दंगे हुए। मेरे खिलाफ 84 क्या 85, 86 में भी कार्रवाई नहीं हुई। वीडी शर्मा खुद के काले कारनामे छुपाने के लिए ये बातें कर रहे है।मेरे खिलाफ इनके पास कोई सबूत नहीं है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लगाये गये आरोपो पर कहा कि भाजपा के पास मेंरे खिलाफ कुछ नहीं बचा हैं आरोप लगाने को अभी तक कोई आरोप मेरे विरुध नहीं हैं। मेरी 45 साल की राजनीति में मेरे पर किसी ने उंगली नहीं उठाई। 1984 में दंगे हुए। वहां जो भी घटना हुई मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई। 84 क्या 85, 86 में भी मेरे पर एफआईआर नहीं हुई। इसके बाद बीजेपी ने एक आयोग भी बनाया था। उस आयोग ने भी कहा है कि मैं बेकसूर हूं। तो किसी ने उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं हुई। वीडी शर्मा ने खुद जो दो नंबर के काम किए है,उन पर पर्दा डालने के लिए वो इस तरह की बात कर रहे है।जिला कांग्रेस भवन के सवाल पर भड़के कमलनाथ व विधायक कहा आप उनके तरफ से आयें हैं

पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों ने कमलनाथ से अनूपपुर में नवनिर्मित कांग्रेस कार्यालय बनने की नगरपालिका की अनुमति नहीं मिलने पर भी भवन बनायें जाने के सवाल पर भड़क गये और कहा कि आप लोग भाजपा की वकालत करनें आयें हैं तो कर लीजियें,मीडिया क्या हैं सब जानते हैं आप क्या समझते हैं मै समझता नहीं हूं। इस बीच पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह भड़ते हुए कहा कि यह सब आप लोगों का किया धरा हैं। इस बीच पत्रकारो के पास आकर विधायक ने जमकर तू- तू मैं हुई। इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस के नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करने अनूपपुर पहुंचे। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जहां अपने आप को कमलनाथ और उनके नेता कार्यकर्ता भावी मुख्यमंत्री के रूप में स्थापित कर रहे हैं उस दृष्टि से कार्यक्रम में भीड़ देखने को नहीं मिली। एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी एवं जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

वीडी शर्मा ने कहा था

रविवार को कटनी व शहडोल में में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर 1984 के दंगों का आरोपी बताया था। उन्होंने कहा कि कमलनाथ के हाथ 84 के दंगों के खून से सने हुए हैं। उन पर एजेंसियां जल्द ही आरोप तय करेंगी। वीडी शर्मा ने कहा था कि 84 सिख दंगों में कई हजार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इस दंगे की जांच के लिए एक कमीशन बना था। दंगे के आरोप में सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं, इन पर दंगे को भड़काने का आरोप था। दूसरे जगदीश टाइटलर, जो लोग नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा हैं।सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है, जल्द ही जेल में होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का हाथ 84 के दंगों के खून में सने होने का आरोप है।

चुनावी वर्ष में अपना-अपना दांव

मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव इसी वर्ष 2023 में संपन्न होना है जिस की तैयारी को लेकर के मध्यपदेश के अंतिम छोर में फंसे शहडोल एवं अनूपपुर जिले में भाजपा एवं कांग्रेस के शीर्ष स्तर के नेता प्रदेश अध्यक्ष एवं भावी मुख्यमंत्री के दावेदार एवं वर्तमान मुख्यमंत्री का लगातार आगमन हो रहा है जो अपने पार्टी संगठन को जिताने के लिए जोर आजमाइश कर रहे और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर अपनी पार्टी की साख को ऊंचा करना चाह रहे हैं कोई भविष्य में कई लुभावने योजनाओं की वादा कर रहे हैं तो जो सत्तापक्ष है वह अपनी दी जाने वाली जनहित के मुद्दों को गिना रही है। पहुंचने वाले शीर्ष नेता विधानसभा सीट के प्रत्याशियों से मुलाकात कर जिताऊ प्रत्याशी को टिकट देने की कवायद में विचार मंथन कार्यकर्ताओं के बीच में कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में अपने-अपने प्रत्याशियों को जीता कर राज्य में सरकार बनाने में फतह हासिल कर सकें।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?