विवाद के कारण दो व्यक्तियों पर हमला,एक की मौत एक घायल इलाज जारी,थाने में मामला दर्ज
अनूपपुर/जिले के भालूमाडा थाना अंतर्गत अजय द्वारा दो व्यक्तियों के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया जिससे एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और दूसरे का इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच विवेचना की। छलका टोला हरद ग्राम में एक व्यक्ति को घायल और एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल देखकर लोगों ने इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी भालूमाड़ा को दी गयी। कुछ विवाद के कारण अजय घर से फावड़ा लाकर अशोक के सिर पर वार किया जिस पर उसके सिर पर आगे और पीछे चोट लगी, अशोक का पड़ोसी था वहां से भागा और वहां पर पहले से मौजूद फूल सिंह गोंड नाम के व्यक्ति था जो कदम टोला का रहने वाला है अशोक के साथ बैठ कर खाना खा रहे थे पूर्व में शराब पी थी जहा अजय ने उस पर भी फावड़ा से हमला कर दिया जिससे चोट लगने पर फूल सिंह की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और अशोक चौधरी के सिर पर गंभीर चोट आने से उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इसी घटना के संबंध में थाना भालूमाडा में धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।