खबर और शिकायत से हरकत में प्रशासन,क्रेशर एवं संचालकों द्वारा अवैध भंडारण उत्खनन पर दबिश

Share this post

खबर और शिकायत से हरकत में प्रशासन,क्रेशर एवं संचालकों द्वारा अवैध भंडारण उत्खनन पर दबिश

जय बजरंग स्टोन क्रेशर सील,5 पर लटकी कार्यवाही की तलवार

अनूपपुर (पुष्पराजगढ़)/जिले के पुष्पराजगढ़ में एक बार फिर मीडिया के खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। खबर प्रकाशित करने के बाद हरकत में आए खनिज विभाग और अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की है. पुष्पराजगढ़ एसडीएम विवेक केवी ने टीम के साथ मैदान में दबिश देकर क्रेशरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध भंडारण और अवैध खनन मामले में जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है. 5 क्रेशर की जांच चल रही है. जिससे उन पर भी तलवार लटक रही है. बरूदी धमाकों से धरती को माफियाओं ने खाई बना डाला है. सात पंचायतों के सरपंचों ने भी मोर्चा खोला था.

खबर और शिकायत के बाद एक्शन

दरअसल शिकायत की गई थी कि पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत दोनिया स्थित श्री राधा बल्लभ स्टोन क्रेशर, श्री बाला जी स्टोन क्रेशर, माँ शंकुमरी मिनरल स्टोन क्रेशर भरनी और दीपक शर्मा स्टोन क्रेशर का न कोई खादान आवंटित है और न ही क्रेशर संचालन के मापदंडों का कोई पालन हो रहा है।

अवैध तरीके से क्रेशर संचालित

फिर भी सभी क्रेशर बिना दस्तावेज और पूरे क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खनन कर खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध रूप से संचालित है.जबकि पूर्व में भी खनिज विभाग में शिकायत किया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होती है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी क्रेशरों पर नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी. जिस पर एक्शन लिया गया है।

जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील, 5 को नोटिस

गत दिन बुधवार को शिकायत के बाद खनिज विभाग और पुष्पराजगढ़ एसडीएम विवेक केवी ने टीम क्रेशरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।अवैध भंडारण और अवैध खनन मामले में जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है. 5 क्रेशर ग्राम पंचायत दोनिया स्थित श्री राधा बल्लभ स्टोन क्रेशर, श्री बाला जी स्टोन क्रेशर, माँ शंकुमरी मिनरल स्टोन क्रेशर भरनी और दीपक शर्मा स्टोन क्रेशर की जांच जारी है. जिससे उन पर भी सील करने की तलवार लटक रही है.

भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर रोका था डंपर

पुष्पराजगढ़ के ताली-दोनिया पंचायत समेत आसपास के इलाकों में जहां क्रेशर से ओवरलोड ट्रक फुल रफ्तार से निकलते हैं, जिसमें आसपास के लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इतना ही नहीं ये ओवरलोड डंपर सड़कों को जर्जर बना दिए हैं, जिस पर न विभाग के अधिकारी और न ही कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान देता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. दोनिया में सरपंच और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया. ये सब डंपर जेठू के क्रेशर के थे. इसके अलावा और कई क्रेशर हैं, जिनकी अमगवां, लपटी, जामकछाऱ, बटकी , दोनिया, ताली, बसही भरनी, पमरा, बिजौरी समेत इलाके के सड़कों पर ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, लेकिन मजाल है कि अधिकारी इन पर कभी कार्रवाई करे. शिकायतें हैं कि सड़कें दबने लगी हैं. दिन रात ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिसमें तकरीबन 6 से 7 क्रेशरों की गाड़ियां दौड़ रही हैं।

इनका कहना है:-

इस संबंध में आज हम प्रेस नोट जारी करेंगे। हमारे द्वारा पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के एक क्रेशर को सील किया गया है एवं पांच पर कार्यवाही चल रही है।

आशा लता वैद्य 

जिला खनिज अधिकारी अनूपपुर

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!