राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी को सभी हिंदुओ के साथ की अपील*

Share this post

*राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी को सभी हिंदुओ के साथ की अपील*

जैसा आप सभी जानते है आज हिंदू का साथ और हिंदुओ मे एकता जरूरी है और राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी लगातार इस प्रयास मे हिंदू हित के कार्यो मे लगा है , राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी हिंदू हित के लिए किये जाने वाले हर कार्यो के लिए हर एक संभव प्रयास पर जुटा है संगठन द्वारा बच्चो की शिक्षा मे मदद असहाय जानवरो की देखभाल व्यवस्था (जिसमे अटल कामधेनु गौ सेवा संस्था धनपुरी हमारा बढ़ चढ़ के साथ देती हैं) त्योहारो मे प्रसाद वितरण, बेरोजगार भाइयो को जॉब दिलवाना, गरीब बेसहारा लोगो की मदद (जिसमे निस्वार्थ सेवा समाज धनपुरी हमारा साथ देने का हर एक संभव प्रयास करती हैं) ,एवं किसान, छात्र, मजदूर, महिला के साथ राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी हमेशा खडा है व अब 1 जून 2023 को होने वाली बैठक में कुछ और विषयो व हिंदू हित के लिए ठोस निर्णय लिए जायेंगे राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी संगठन को इन मुकाम व उचाइयो तक पहुँचाने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी के यसस्वी व युवा प्रभारी अध्यक्ष मेहुल श्रीवास्तव जी ने अहम भूमिका निभाई है एवं उनकी टीम ने (पिंकू सिंह, गणेश चौहान, नितिन सिंह भइया, अरुण, प्रांजल, अखिल, ओम, नितिन, करण, प्रकाश यादव, सत्यजीत, लखन मोटवानी, आर्यन जायसवाल, सात्विक राय ,आदि ने) अपना पूर्ण योगदान दिया। एवं हमारे कर्मठ प्रभारी अध्यक्ष कुछ नये टीम प्लान को लेकर तैयार है जिसमे उनकी टीम हर संभव प्रयासो मे लग गयी है। जो निम्नानुसार है:

प्लान 1: निसुलक शिक्षा केंद्र
प्लान 2: साप्ताहिक हनुमान चालीस केंद्र हर वार्ड मे
प्लान 3: जिला स्तर पर हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम धनपुरी मे
प्लान 4: महिलाओ, बहन व स्टूडेंट्स के साथ टीम गठन

प्लान क्रमांक 1 से 4 , 1 जून 2023 को होने वाली बैठक के बाद योजनाओ मे परिवर्तित होकर हमारी टीम व आप सभी के साथ व प्रयासो से एक प्रेरणा बनकर धनपुरी नगर मे सुचारु रूप से संचालित होंगे ।
1 जून 2023 को होने वाली बैठक मे आप सभी सनातनि भाई जरूर आये एवं अपने विचारों को हमसे साझा करे व संगठन का मार्गदर्शन करे। (समय शाम 6 बजे से ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण मे ।)

हमारे जो भाई ,माताएं एवं बहने हमसे जुड़ना चाहती हो उनका हमारे संगठन मे हार्दिक स्वागत है तो जिनको भी राष्ट्रीय बजरंग दल धनपुरी से जुड़ना को हमसे इन माध्यमो से संपर्क करे :
व्हाट्सउप : 8120311232
फोन : 7649055245
इंस्टाग्राम : ahp.bajrangdal_sambhag_shahdol
फेसबुक: Bajrang dal shahdol

APR News
Author: APR News

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!