*शहडोल से बड़ी खबर है नगर परिषद बकहो की इस समय बेशकीमती काले हीरे का व्यापार बड़ी तेजी से कोयले का अवैध उत्खनन गुली खान, कलाम खान बकहो से बेधड़क अमलाई थाना अंतर्गत क्षेत्र का मामला क्या प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी है कोयले का अवैध उत्खनन जोरों शोरों से बकहो में अवैध ठीहे से दिन-रात मोटर पंप लगाकर पानी निकालते हैं फिर रात्रि में कोयले निकलवाने का काम लगातार जारी रहता है 1 दिन में लगभग 1 से 2 ट्रक कोयला बेच दिया जाता है पुलिस अधीक्षक की जानकारी बिना थाना अमलाई अंतर्गत अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है सूत्रों की जानकारी से कालरी के विस्फोटक का अवैधानिक से उपयोग किया जा रहा है ठीहो में लगातार कोयले का अवैध उत्खनन लगाता जारी आपसी तालमेल प्रशासन से बनाकर अवैध उत्खनन करा रहा है*

Author: APR NEWS
Post Views: 145