ग्रेनाइट खदान चटुआ में मशीन गिरने से मजदूर की मौत,कंपनी ने पकड़ाया राहत राशि आश्वासन का झुनझुना

Share this post

ग्रेनाइट खदान चटुआ में मशीन गिरने से मजदूर की मौत,कंपनी ने पकड़ाया राहत राशि आश्वासन का झुनझुना

अनूपपुर/जिले में कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम चटुआ में स्थापित संजय मित्तल के ग्रेनाइट पत्थर खदान में शुक्रवार की शाम काम कर रहे एक 34 वर्षीय मजदूर की अचानक चैन की बीट टूट कर गले में घुसने से स्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर एवं जिला अस्पताल अनूपपुर में परिजनों के साथ मृतक के शव का पंचनामा कर कार्यवाही की वही परिजनों की मांग पर कंपनी द्वारा मृतक के आश्रित को सहायता राशि एवं नौकरी देने राहत राशि के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया है। और इसके बाद शव का पी,एम, करा कर मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु उसके घर भेज दिया गया है।

ज्ञातव्य की कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम चटुआ में विगत कई वर्षों से कटनी के व्यवसायी संजय मित्तल की ग्रेनाइट पत्थर की खदान संचालित है जिसमें स्थानीय मजदूरों के साथ कटनी जिला के आसपास के मजदूर भी कई वर्षों से काम कर रहे हैं शुक्रवार की शाम 6 बजे 34 वर्षीय मजदूर राकेश वर्मन पिता प्यारेलाल वर्मन निवासी तिलहरी थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी अपने अन्य मजदूर साथियों के साथ ग्रेनाइट पत्थर को काटने का काम कर रहा था इसी दौरान अचानक पत्थर काटने वाली मशीन की चैन टूटने व चैन में लगी बीट राकेश बर्मन के गले में धुस गई जिससे राकेश की स्थल पर ही मौत हो गई स्थल पर कार्य कर रहे अन्य मजदूरों तथा कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कंपनी के वाहन से गंभीर रूप से घायल राकेश वर्मन को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय इस आशय से लाया गया कि शायद वह बचा है किंतु जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा परीक्षण दौरान पूर्व में मृत होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को प्रदाय की गई जिस पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा परिजनों को सूचना देने बाद शनिवार की सुबह परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण की कार्यवाही की गई। मित्तल कंपनी की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना मजदूरों के साथ घटित होती है ज्ञातव्य है कि जब मजदूरों को सुरक्षा उपकरण सही प्रकार से उपलब्ध कराई जाएगी तो भविष्य में इस तरह की घटना नहीं दोहराई जावेगी।

इस दौरान परिजनों ने कंपनी से राहत राशि एवं नौकरी दिलाए जाने की मांग रखी जिस पर चर्चा दौरान कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता राशि तत्काल दिए जाने तथा नौकरी दिए जाने संबंधी आश्वासन का झुनझुना पकड़ा दिया गया है।जिसके बाद मामला शांत होने पर पुलिस की उपस्थिति ने मृतक के शव को जिला अस्पताल के शव वाहन से मृतक के निवास स्थान तक भेजा गया तथा घटना की जांच प्रारंभ की गई।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?