10वीं 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Share this post

10वीं 12वीं में उच्चतम अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

अनूपपुर / खुद से की गई मेहनत के परिणाम सफलतादायी होते हैं। हमेशा बड़ी जिम्मेदारी उठाने के बारे में सोचें। लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें, सफलता जरूर हासिल होगी। उक्ताशय का मोटीवेशन कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में उच्चतम अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में शामिल होकर जिले को गौरान्वित करने वाले विद्यार्थियों से कलेक्टर चेम्बर में चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्‍य से कही।मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर प्रदेश की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले जिले के तीन विद्यार्थियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित करने के उद्देश्‍य से कलेक्टर कार्यालय में आमंत्रित किया था। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम अनूपपुर एवं जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती दीपशिखा भगत, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी.आर. आर्मो, जनजातीय कार्य विभाग के क्षेत्र संयोजक श्री एस.के. बाजपेयी, रमसा के एडीपीसी श्री देवेश सिंह, सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्रदेश स्तर की प्रावीणता सूची में स्थान हासिल कर जिले को गौरान्वित करने वाले कक्षा 10 वीं में 500 में से 486 अंक प्राप्त कर 97.2 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाली छात्रा कुमारी महक शिवहरे पिता श्री शिवम शिवहरे माता श्रीमती रेनुका शिवहरे, कक्षा 12 वीं के गणित संकाय में 500 में से 484 अंक प्राप्त कर 96.8 प्रतिषत परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र अमन कुमार पनिका पिता सुनील कुमार पनिका माता श्रीमती विमल पनिका तथा कक्षा 12 वीं के जीव विज्ञान संकाय में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर 96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाली छात्रा कुमारी भूमि गुप्ता पिता श्री अनिल कुमार गुप्ता माता श्रीमती रीता गुप्ता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?