*जैतपुर क्षेत्रों में कबाडीयों का आतंक कायम*

Share this post

*जैतपुर क्षेत्रों में कबाडीयों का आतंक कायम*

शहडोल : जिले के जैतपुर क्षेत्र में इन दिनों कबाड़ चोरों का आतंक देखते बनता है जगह जगह कबाड़ चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,न घर में रखे सामान सुरक्षित सरकारी परिसर के लाखो रुपए के कीमती समान सुरक्षित है।शाम ढलते ही कबाड़ चोर जगह जगह सक्रिय होकर कबाड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है, अपराधी,धारदार हथियार एवम कारतूस बंदूक लेकर घरो मे घुस जाते हैं और जो मर्जी पड़े उसे चोरी कर के रफू चक्कर हो जाते हैं,खाकीधारी पुलिस हाथ पर हाथ धरे तमाशीन बनी रहती है।

*बड़ी कार्यवाही न होने से कबाड़ियों के हौसले बुलंद*

यदि पुलिस कबाड़ चोरों पर धोखे से भी धर पकड़ करती है तो कबाड़ चोरों के कुछ खादीधारी नेता टीम टाम कुर्ता पैजामा पहनकर अपनी नेतागिरी चमकने के लिए अपराधियों को छुड़ाने में लग जाते हैं।और पुलिस को यह बताते हैं कि यह मेरे पार्टी का कार्यकर्ता है और यह मेरा खासम खास एवं चाहता व्यक्ति है। कुछ नेताजी बेशर्म होकर यह कहने से भी नहीं चूकते की यही लोग हमारे पार्टी के लोग है और पार्टी को चंदा,वाहन में डीजल एवम अन्य खर्चे उठाते हैं। हमारे लिए एक पैर में खड़े रहते हैं तो मेरा भी फर्ज बनता है कि अपने हमदर्दो का ख्याल रखें और उन पर कोई कार्यवाही पुलिस न करे। वही पुलिस विभाग के कुछ लोग भी नेताओं से कम नहीं है और अवैध कबाड़ ठीहो पर हफ्ता वसूली कर के अपनी जेब गरम करते हैं,जब कबाड़ चोरों को खादी का साथ है तो उन्हें किस बात का डर व भय होगा।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!