भीषण सड़क हादसा:- अनियंत्रित पिकअप वाहन जा घुसी घर में एक की मौत कई घायल उपचार जारी

Share this post

भीषण सड़क हादसा:- अनियंत्रित पिकअप वाहन जा घुसी घर में एक की मौत कई घायल उपचार जारी

सवार 30 लोग ब्योहारी से जा रहे थे कुदरगढ़

अनूपपुर/ब्योहारी से चलकर कुदरगढ़ की ओर जाने वाली पिकअप वाहन जिसमें लगभग 25 से 30 लोग सवार थे वाहन डोला रेलवे क्रॉसिंग के पास अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई जहां पर पिकअप पर सवार कई लोग चोटिल होने के साथ ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह तकरीबन 5 बजे की है जहां तेज रफ्तार पिकअप घर से जा टकराई। हादसे में अरविंद उर्फ छोटू कोल पिता गोविन्द कोल उम्र 28 वर्ष निवासी अखेरपुर थाना ब्योहारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में राजकुमार पटेल, भोले पटेल, राम ज्ञान पटेल, मोल प्रजापति, रामसेवक पटेल,मनोज कोल, रामनरेश पटेल,प्रमोद पटेल,पुष्पराज सिंह पटेल, व वाहन चालक राजेश पटेल सहित कई अन्य लोगों के चोटिल होने की खबर हैं।

मौके पर पहुंची 108 वाहन व पुलिस

31 मई 2023 बुधवार की सुबह तकरीबन 5:00 बजे पिकअप वाहन जो अनियंत्रित होकर घर से टकरा गई जहां एक भीषण हादसा हुआ वहीं घर से बाहर निकले पर लोगों ने देखा कि पिकअप वाहन जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है व एक व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ है जिसकी जानकारी लोगों द्वारा शारदा मरावी बलदेव सिंह को दी गई वहीं इनके द्वारा मौके पर पहुंचते ही पुलिस प्रशासन व 108 को जानकारी दी गई जिस पर वाहन में सवार 25 से 30 लोगों की जानकारी भी दी गई वहीं वाहन में ज्यादा लोगों के चोटिल होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव रहा व उनके द्वारा मौके पर तीन 108 वाहन एंबुलेंस के साथ ही पुलिस प्रशासन टीम भी मौके पर उपस्थित हुई जहां पर इनके द्वारा घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के लिए बिजुरी स्वास्थ्य के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा मौका पंचनामा तैयार कर मृतक व्यक्ति का पीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में किया गया जहां से पीएम उपरांत बॉडी को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?