जिला पंचायत का ओवरहेड पानी टैंक बना शोपीस,रंग रोगन के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग

Share this post

जिला पंचायत का ओवरहेड पानी टैंक बना शोपीस,रंग रोगन के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग

अनूपपुर/जिला पंचायत कार्यालय अनूपपुर के परिसर पर बना ओवरहेड टैंक शोपीस बनकर रह गया। देखा जाए बरसों से बनाया ओवरहेड टैंक किसी की प्यास बुझाने मैं कारगर नहीं सिर्फ शासन की इस महत्वपूर्ण नल जल योजना को लोगों के देखने का शो पीस बना हुआ है लाखों रुपए की लागत से बना ओवरहेड टैंक लोगों को पानी मुहैया कराने में अक्षम साबित हो रहा है बड़ी विडंबना है कि जिला पंचायत से हर ग्राम पंचायतों में विकास को महत्व देते हुए अन्यत्र सभी जगहों पर नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाने को लेकर लाखों रुपए के बजट जिला पंचायत से ही वितरित किए जाते हैं वहीं जिला पंचायत परिसर पर ही बना ओवरहेड टैंक महज शोपीस बनकर रह गया है यही हाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय मैं रंग रोगन चित्रकारी के नाम पर शासकीय राशि का दुरुपयोग जमकर किया जा रहा है जहां एक और जिला पंचायत भवन में पुताई एवं रंग रोगन कराए जाने की जरूरत है लेकिन वहां ऐसा कार्य ना कर जिला पंचायत भवन के सामने बाउंड्री वाल दीवार पर वॉल पेंटिंग के द्वारा सौंदर्य को निखारा जा रहा है इससे ऐसा प्रतीत होता है शासन की जन कल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत स्वीकृत राशियों का दुरुपयोग करना कोई इनसे सीखे यह एक देखने की बात है समझना मुश्किल सा लगता है।

ज्ञात हो कि जिला पंचायत अनूपपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी निचले स्तर के कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करने में जरा भी चूक नहीं कर रहे ग्राम पंचायत स्तर पर ताबड़तोड़ जांच व कार्यवाही करते हुए रिकवरी और अन्य कार्यवाही करने में पीछे नहीं हट रहे हैं ऐसी स्थिति में स्वयं के द्वार पर बने ओवरहेड पानी टंकी का प्रयोग जनहित में नहीं होना बाउंड्री वालों में चित्रकारी कराकर के राशि का दुरुपयोग करना कहां का न्याय है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?