कोल माफिया के कोयले को किया जप्त संग्रहित 40 टन कोयला पुलिस ने किया जप्त तीन के खिलाफ मामला कायम*

Share this post

*कोल माफिया के कोयले को किया जप्त संग्रहित 40 टन कोयला पुलिस ने किया जप्त तीन के खिलाफ मामला कायम*

*अनूपपुर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खाड़ा में स्थित एक स्थान पर लगभग 40 टन कोयला का अवैध भंडारण संग्रहित की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने कोयला जब्त करते हुए 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया जिसमें राहुल गोस्वामी उम्र 25 वर्ष पिता संतोष गोस्वामी, 22 वर्ष सुनील महरा पिता रामप्रसाद महरा, दोनों निवासी ग्राम खाड़ा सहित पुष्पेंद्र सिंह उर्फ रंगा निवासी बरबसपुर के खिलाफ 41,1-4,379 के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है जानकारी के अनुसार अनुपपुर कोतवाली पुलिस ने ग्राम खाड़ा में कोयले का अवैध भंडारण कर उसकी बिक्री किए जाने की लगातार शिकायत के बाद अनुपपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खड़ा स्थित सीताराम होटल के पीछे खाली पड़ी भूमि पर दबिश देते हुए 3 जून को कोयले के अवैध भंडारण पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए कोयला का को जप्त किया. राहुल गोस्वामी एवं सुनील मेहरा को पकड़ते हुए पूछताछ की गई जहां दोनों लोगों ने ग्रामीणों से कोयला खरीद कर उसे उक्त स्थान पर एकत्रित करते हुए तथा उक्त कोयले को पुष्पेंद्र सिंह उर्फ रंगा को बेचते थे जो उसे बाद में ट्रकों के माध्यम से बिक्री किया जाता था जिसके बाद पुलिस ने उक्त 40 टन कोयले को जब करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है*

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!