शहडोल/धनपुरी ! उर्स मुबारक टेकरी के अध्यक्ष चंद्रेश मिश्रा ने बताया कि उर्स मुबारक मजार शरीफ टेकरी धनपुरी में हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स 2023 हजरत सैयद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैहे लूतरा शरीफ ( चिल्लागाह ) हजरत सैयद गुल मोहम्मद शाह रहमतुल्ला अलैहे टेकरी मजार धनपुरी में 21/06/2023 दिन बुधवार को उर्स मुबारक बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा ! हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स कव्वाली का शानदार प्रोग्राम रखा गया है, जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल अनीस नवाब गुजरात का शानदार कव्वाली का प्रोग्राम रात्रि 9:00 बजे से 21/6/2023 को उर्स मनाया जाएगा ! चंद्रेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि परंपरागत सालाना उर्स और कव्वाली का कार्यक्रम विगत 22 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है ! कमेटी के द्वारा कमेटी हर साल की तरह इस साल भी उर्स और कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ! हजरत बाबा गुल मोहम्मद शाह कि यह मजार कौमी एकता की मिसाल बन चुकी है ! जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मों के लोग मिलकर प्रत्येक वर्ष सालाना उर्स कार्यक्रम आयोजित करते हैं ! उर्स कमेटी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर इस ऐतिहासिक प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए पूरी कमेटी के लोग कार्यक्रम के संयोजक पत्रकार रज्जाक अली (बाबाजी) के नेतृत्व में मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाते हैं !
