उड़ीसा बालासोर में भीषण रेल हादसा समाजसेवी ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को लिखे मार्मिक प्रार्थना पत्र
मृतक के आश्रितों को मिले 1 करोड़ अनुकंपा अनुग्रह राशि तथा रेलवे में नौकरी:- जितेंद्र सिंह
अनूपपुर/जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी जितेंद्र सिंह निवासी वार्ड 11 नगर पंचायत जैतहरी, जिला अनूपपुर द्वारा भारत सरकार के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुरमू जी एवं भारत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को मार्मिक प्रार्थना पत्र लेखकर मांग किया है कि उड़ीसा के बालासोर में भीषण रेल हादसा में मृतक के आश्रितों को 1करोड़ अनुकंपा अनुग्रह राशि तथा प्रत्येक मृतक के आश्रितों को रेलवे में नौकरी प्रदान किया जावे।
समाजसेवी जितेंद्र सिंह द्वारा महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री जी प्रार्थना पत्र के माध्यम से लेख करते हुए कहा है कि उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे में लगभग 300 लोगों की जान चली गई मैं दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में समाहित करें एवं भगवान उनके परिवार को इस भीषण दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें यह भीषण रेल हादसा किसी त्रासदी से कम नहीं क्योंकि सैकड़ों लोग असमय ही काल के गाल में समा गए एवं हजारों लोग घायल अवस्था में हैं।
महामहिम एवं माननीय जी इस भीषण हृदय विदारक रेल हादसे में सैकड़ों लोगों की जान चले जाना दुर्भाग्यपूर्ण है तथा कहीं ना कहीं इस भीषण रेल हादसे का जिम्मेदार रेल विभाग है मैं आपसे इस भीषण रेल हादसे में मृतकों के आश्रितों एवं घायल व्यक्तियों के हित में न्याय की गुहार लगाते हुए प्रार्थना कर रहा हूं कि न्याय हित में जनहित में तथा राष्ट्रहित में रेलवे प्रशासन को इस हादसे की संपूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए मृतकों के आश्रितों को रेलवे में नौकरी प्रदान करें एवं घायलों का संपूर्ण इलाज कर अनुकरणीय कदम उठाएं जिससे संपूर्ण राष्ट्र में अच्छा संदेश प्रसारित हो सके तथा प्रार्थना है कि दिवंगत परिवार को 1 करोड़ रुपए अनुकंपा अनुग्रह राशि प्रदान कराने हेतु रेलवे मंत्रालय को आदेशित करने की महान कृपा करें।
