शहडोल/योग को आधुनिक तौर पर शोध करने वाले एवं महत्वपूर्ण वैदिक ग्रंथों के मर्मज्ञ मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार स्वामी डॉ.परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में संभागीय नगर शहडोल सरस्वती शिशु मंदिर पांडव नगर प्रांगण में 7 जून की प्रातः 5 से 7 तक होने जा रहा है,
असाध एवं आधुनिक बीमारियों पर योग का प्रयोग-
आधुनिक बीमारियों के बीच शिविर में मधुमेह,उच्च रक्तचाप, हृदयरोग,मोटापा,गैस कब्ज, कमर दर्द, सर्वाइकल, स्पांडिलाइसिस,एलर्जी,दमा, अस्थमा,डिप्रेशन,जोड़ों का दर्द, आदि रोग के निवारण से संबंधित योगाभ्यास कराया जाएगा,
गौरतलब है कि 3 दिवसीय योग शिविर के कार्यक्रम की परिकल्पना पतंजलि मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ.पुष्पांजलि शर्मा, भारत स्वाभिमान मध्य प्रदेश प्रभारी करण सिंह के प्रयास एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग समिति,महिला पतंजलि योग समिति,युवा भारत, किसान सेवा समिति के आयोजन मंडल से होने जा रहा है,
योग शिविर के साथ आध्यात्मिक कार्यशाला-
आयोजन के संयोजक सीए सुशील कुमार सिंघल एवं प्रचार प्रसार प्रभारी प्रकाश जयसवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी डॉक्टर परमार्थ देव जी योग शिविर के साथ साथ प्रतिदिन आध्यात्मिक कक्षाएं भी लेंगे,साथ ही पंडित शंभूनाथ विश्वविद्यालय समेत कुछ अन्य स्थानों पर भी आध्यात्मिक संवाद
में सम्मिलित होंगे,
मध्य प्रदेश योगायोग के अध्यक्ष भी होंगे सम्मिलित-
त्रिदिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर में मध्य प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस वेद प्रकाश शर्मा सम्मिलित होंगे गौरतलब है कि इस आयोजन को शहडोल में कराने को लेकर श्री शर्मा की बड़ी भूमिका रही, आयोजन समिति ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि इस महत्वपूर्ण त्रि दिवसीय निशुल्क योग शिविर में सम्मिलित होकर योग एवं आध्यात्म का लाभ लें,
साथ ही आयोजन समिति ने आमजन से अपील की है कि योग शिविर में अपने साथ योग मैट, योग आसन हो सके तो अवश्य लावे]