*मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बुढार के इंजीनियर साहब पी एच ई विद्युत लाइन और ट्रांसफार्मरों के कंक्रीट गिट्टी ही खा गए साथ में बगैर पूरा काम किए माल पानी लेकर और हैंडोवर ले लेते हैं जांच होगी तो पता चलेगा कि क्या सही है और क्या गलत बहुत जल्द इसकी शिकायत की जाएगी कब तक ऐसा भ्रष्टाचार होते रहेगा बड़े अधिकारी मौन क्यों हैं कुछ समझ नहीं आता है क्या बड़े अधिकारियों की मिलीभगत से तो नहीं होता हैं एक बार फिर जे ई साहब की लापरवाही सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली किस प्रकार भ्रष्टाचार की रूपरेखा कर रहे अधिकारी पर कार्यवाही करते बचाते हैं उच्च अधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी किस कारण से कार्यवाही नहीं कर पा रहे उच्च अधिकारी अगर कार्यवाही नहीं हुई सूत्रों ने बताया कि जल्दी जन आंदोलन किया जाएगा लगातार भ्रष्ट अधिकारी के पोल खुलते जा रही है लेकिन उच्च अधिकारियों को कुछ दिखाई नहीं दे रहा है*
