न.प.बरगवां में निजी एवं वन विभाग की भूमि पर कर दी गई 09 शासकीय बोरवेल

Share this post

न.प.बरगवां में निजी एवं वन विभाग की भूमि पर कर दी गई 09 शासकीय बोरवेल 

सीएमओ की अनुपस्थिति में नियम विरुद्ध व्यय राशि का जिम्मेदार कौन..?

अनूपपुर /जिला अनूपपुर शहडोल की सीमा पर स्थापित बरगवां अमलाई नगर परिषद अंतर्गत वार्ड में जल समस्या निवारण हेतु स्वीकृत बोरवेल हाल ही में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी सुषमा मिश्रा की अनुपस्थिति में कराए गए बोरवेल के चयनित स्थान कहीं किसी की निजी भूमि स्वामित्व खसरा नंबर 223 रकवा 17 डिसमिल भूमि स्वामी कृष्ण कुमार मिश्रा पिता लक्ष्मण प्रसाद मिश्रा वार्ड क्रमांक 01 वही हाल डोंगरिया टोला वार्ड क्रमांक 05 सिद्ध बाबा पहाड़ के नीचे वन विभाग की भूमि पर उसी प्रकार वार्ड क्रमांक 03 में कराए गए बोरवेल निजी भूमि पर ही कर दिया गया है क्या इसमें भूमि स्वामी की सहमति ली गई है। अन्यथा नहीं पूरी तरह से पेयजल समस्या के निदान के लिए नल जल योजना एवं जल समस्या निवारण के लिए प्रबंध किए जा रहे जल सुविधा हेतु स्वीकृत संख्या 09 बोरवेल जिनकी लगभग लागत 9 से 10 लाख रुपए शासन का नियम विरुद्ध तरीके से खर्च किया गया जबकि जहां पर इन बोरवेल को किया गया है उसी के आसपास 50 मीटर और 100 मीटर की दूरी पर पूर्व से ही पंप हाउस और बोरवेल नल जल योजना का संचालन हो रहा है।

इस प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष एवं कुछ पार्षदों की सहमति के अनुरूप अनुचित स्थान पर बोरवेल करा कर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया साथ ही नियम विरुद्ध तरीके से किसी की स्वयं की निजी भूमि पर बोरवेल कराया गया या फिर अपने लोगों को निजी तौर पर लॉभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है।

यह सब नव सीखिए विधायक प्रतिनिधि जिनके द्वारा संपूर्ण नगर परिषद के अध्यक्ष के स्थान पर सभी मामलों में दखलअंदाजी एवं संचालन की जिम्मेदारी लेकर बैठे हुए हैं बिना इनकी इच्छा की एक पत्ता भी नहीं हिल सकता और ऐसी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं जिसमें इनके द्वारा निर्धारित एवं चयनित स्थान का चयन किए बिना शासन की भूमि पर बोरवेल ना करा कर निजी भूमि पर नियम विरुद्ध तरीके से बोरवेल करा कर शासन की राशि का खुलेआम दुरुपयोग किया गया है इस प्रकार अवैध तरीके से किए गए बोरवेल का जिम्मेदार कौन? क्या इन पर इस प्रकार किए गए नियम विरुद्ध कार्य की जांच उच्च स्तरीय समिति के द्वारा शासन-प्रशासन की निगरानी में किया जाएगा? और क्या शासन अनुचित व्यय की गई राशि की भरपाई इनसे वसूली जाएगी।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?