24 लाख 80 हजार रु की चोरी का पुलिस ने किया पर्दाफाश, शराबी दोस्तों ने ही लूटा था बेशकीमती मशरूका
अनूपपुर /जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का है यह मामला जहां दिनांक 04.06.2023 को फरियादी अजय कुमार कुशवाहा पिता शोभनाथ कुशवाहा उम्र 36 वर्ष निवासी शांतिनगर राजनगर ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.06.2023 को शाम करीबन 05.00 शांतिनगर के रावण दहन ग्राऊण्ड में वह अपने दोस्त राम पनिका एवं नाबालिक किशोर के साथ शराब पिये व उसके बाद और शराब पीने के लिये दोस्तो के साथ स्वंय की मोटर सायकल से ग्राम पथरौडी जाकर शराब लिये और वहा से छोट डोंगरिया के जंगल केवई नदी के किनारे बैठकर शराब पिये फरियादी को शराब का नशा ज्यादा होने से वह वही पर सो गया। दिनांक 02.06.2023 को सुबह 06.00 बजे जब फरियादी की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके पहने हुये जेवर सोने का ब्रेसलेट, चार नग सोने की अंगूठी, गले में सोने की चैन तथा दो नग मोबाइल एवं होण्डा कम्पनी की मोटर सायकल कुल कीमती करीबन 26 लाख रूपये की नही थे कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0 175/23 धारा 379 ता. हि. का कायम कर विवेचना में लिया गया।
अनूपपुर जिले में लगातार चोरी की बढ रही घटनाओ के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिहं पवार द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को अज्ञात आरोपियों कि तलाश पतासाजी व सम्पत्ति की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना रामनगर क्षेत्र में करीब 26 लाख रूपये की बड़ी चोरी की घटना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही व सम्पत्ति की बरामदगी के निर्देश दिये गये तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन व एसडीओपी कोतमा सुश्री कीर्ति बघेल के निर्देशन में उक्त बड़ी चोरी की घटना के खुलासे हेतु थाना प्रभारी रामनगर निरी0 आर0के0 बैस के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा बडी चोरी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा घटना के खुलासे पर 30,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
पुलिस की गठित टीम द्वारा चोरी के इस प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो की निगरानी व निर्देशन में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए फरियादी के साथ गये उसके दोनो दोस्त जो कि घटना के बाद से फरार थे जिनकी भूमिका के सम्बंध में फरियादी के साथ मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया,आस पास के लोगो से पूछताछ की गई तथा लगातार कई स्थानो पर दबिस देने के पश्चात उसके दोस्त राम उर्फ रामा पनिका पिता जयदीन पनिका उम्र 26 वर्ष निवासी नाला दफाई शांतिनगर एवं नाबालिक किशोर दिनांक 07.06.2023 को दस्तयाब हुये जिनको हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से चोरी गया मसरूका एक सोने का ब्रेसलेट वजन करीब 200 ग्राम, एक सोने का गले का चैन वजन करीब 142 ग्राम, तीन नग सोने का अंगूठी वजन करीब 74 ग्राम एवं एक वन प्लस 11 मोबाइल कुल कीमती 24 लाख 80 रूपये का जप्त किया गया है।प्रकरण में अभी एक मोटर सायकल, एक सोने की अंगूठी व एक सैमसंग कम्पनी का मोबाइल नही मिला है शेष मशरूका की बरामदगी के सम्बंध में विवेचना कार्यवाही जारी है।