*बिजली विभाग बुढार विभाग के बिना कार्यादेश के ठेकेदार और जेई के साथ मिलकर खड़ा कर रहे है लाइन विस्तार*
*विद्युत विभाग का नियम कहता है की जब तक कार्यादेश जारी नही होता है तब तक ठेकेदार लाइन विस्तार का कार्य नहीं कर सकता है तो किस के आदेश से यह कार्य किया जा रहा है सूत्रों से पता चला है की जेई सुखबदन विश्वकर्मा और ठेकेदार मिलकर करा रहे है कार्य*
*ऐसा क्या जेई का ठेकेदार के साथ क्या रिश्ता है कि नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा है कार्य यदि लाइन विस्तार का कार्य करते समय कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कोन होंगा क्या वास्तव में सी साहब और बड़े अधिकारी सुखबदन के कमीशन के सामने कार्यवाही करने में असमर्थ हैं अभी तक तो अवैध वसूली चलता था अब तो अवैध कार्य भी कराने लगे मान्यवर सुनने में आ रहा है कि संभागीय विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी भी संलिप्त है इस कार्य में और सुखबदन के माध्यम से कमा रहे मोटी रकम*
