बंद पड़ी खदानों से असलम निकलवा रहा कोयले का अवैध जखीरा शाम से सुबेरे तक जमती है मंडली*

Share this post

 

*बंद पड़ी खदानों से असलम निकलवा रहा कोयले का अवैध जखीरा शाम से सुबेरे तक जमती है मंडली*

*शारदा माइंस बकहो की खुली खदानों से असलम खान कोयला निकलवाने का ठेका ले रखा है रोजाना 100 से 200 बोरी निकलवा कर अपनी जेब भर रहा है ₹50 बोरी की कीमत से वसूलता है असलम अपनी छोटीसी कुटिया रात में रुकने की व्यवस्था खदान में बनाया हुआ है अपने आप को फॉरेस्ट विभाग का चौकीदार बताता है जिसकी सूचना मीडिया को पड़ी मीडिया जब पहुंची तो चौकीदार अपने आपको बताने वाले से पूछा गया आप अपना रिकॉर्ड बताइए मौके पर किसी प्रकार की वैध रिकॉर्ड नहीं सो कर पाया जानकारी के अनुसार खदान के बगल से ही अपनी दुकान सजा कर रखा है रात्रि समय होते ही कोयला निकालने वाले गुर्गे को खदानों में उतार देता है फिर चालू होता है रात का कारनामा पूरी रात वहां पर रहकर 100 से 200 बोरी रोजाना निकालकर अवैध ईट भट्टों में सप्लाई करता है एवं मोटी रकम लेकर गरीब मजदूरों को जान को दांव में लगा देता है खान की सुरंगों में किसी भी प्रकार की घटना होती है आखिरकार जिम्मेदार कौन होगा*

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!