वाहन चेकिंग के नाम पर खूंटाटोला,रामनगर चेक पोस्ट में चल रही अवैध इंट्री वसूली
किराए के गुर्गे राजू,मनीष और लोकेंद्र चला रहे आरटीओ चेक पोस्ट नाका
अनूपपुर/म.प्र./छ.ग. की सीमा व अनूपपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर आरटीओ चेक पोस्ट (खूंटाटोला) व रामनगर तिराहा चेक पोस्ट से निकलने वाले अंर्तराज्यीय वाहनों के जांच के नाम पर वाहन मालिकों व चालको से लूट मचाया जा रहा है।जहां रूपये न देने पर चालको से मारपीट करने,जबरन रुपये लिये जाने की शिकायते संबंधित थानों सहित आधा सैकड़ा प्रकरण सीएम हेल्प लाईन में दर्ज है,लेकिन आज तक इन शिकायतों का निराकरण नही हो सका है। इतना ही नही सोशल मीडिया में भी खूंटाटोला आरटीओ चेक पोस्ट में वसूली से संबंधित पोस्ट जमकर वॉयरल हो रही है। ऐसा नही है कि उक्त मामले की जानकारी जिले के आला अधिकारियों सहित परिवहन अधिकारी अनूपपुर आर. एस. चिकवा को ना हो, बावजूद इसके इन चेकपोस्ट में खुलेआम वसूली के खिलाफ कार्यवाही करने से परहेज का कारण समझ से परे है।
वेंकटनगर (खूंटाटोला) तथा रामनगर तिराहा चेक पोस्ट में जहां अनाधिकृत रूप से प्राइवेट व्यक्ति लोकेन्द्र शर्मा अपना कब्जा जमाये हुये है। जहां चेक पोस्ट प्रभारी मीनाक्षी खोखले ने इन चेक पोस्ट में 6 प्राईवेट व्यक्तियों को अनाधिकृत तौर पर रखकर खुलेआम वसूली करवाया जा रहा है। जहां वेंकटनगर खूंटाटोला चेक पोस्ट की कमान राजू राठौर तथा रामनगर चेक पोस्ट की कमान मनीष सिंह बघेल को सौंपी गई है,कमान संभाले वाले दोनो प्राइवेट किराए के गुर्गे अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा चेक पोस्ट में अन्य राज्यो से म.प्र. आने वाले सभी वाहनो की जांच,ओव्हर लोड़ वाहनों पर चालानी कार्यवाही के साथ परमिट खत्म होने पर धारा 66/192 की कार्यवाही सहित अन्य कार्य वर्तमान समय में इनके द्वारा ही किया जा है। इतना ही नही लोकेन्द्र शर्मा द्वारा अनूपपुर जिला सहित शहडोल व आसपास जिले के ट्रक मालिको से सीधे संपर्क कर डायरेक्ट इंट्री के नाम पर 15 प्रतिशत तक की छूट का आफर भी दिया गया है। जिसके लिये वेंकटनगर, जैतहरी, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी, रामनगर सहित अन्य स्थानों के ट्रक मालिक अब सीधे लोकेन्द्र शर्मा से सीधे संपर्क करते है।
इन दिनों कोरबा छत्तीसगढ़ से प्रतिदिन लगभग एक सैकड़ा कोयले से लदा ट्रक बकायदे खूंटाटोला चेक पोस्ट पार कर मोजर वेयर जैतहरी पहुंच रही है। इन कोयले से लदे भारी वाहनों में एमपी परमिट नही होने के बाद भी चेक पोस्ट प्रभारी द्वारा प्रत्येक ट्रको से एक माह के लिये 3 से 4 हजार रुपये इंट्री के नाम पर लेकर बिना एमपी परमिट निकलने की छूट प्रदान करते हुये शासन के परमिट शुल्क सहित टैक्स की चोरी करवाई जा रही है। वहीं परिवहन अधिकारी अनूपपुर को इसकी जानकारी होने के बाद उनकी चुप्पी चेक पोस्ट में चल रहे भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।
इनका कहना है:-
चेक पोस्ट में अगर अवैध वसूली की जा रही है,तो निष्पक्ष जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
संजय कुमार झा
परिवहन आयुक्त ग्वालियर