औढेरा बांध में डूबने से बालक की मौत,सर्पदंश से पीड़ित पिता अस्पताल में करा रहा था इलाज
अनूपपुर/जिले के कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम औढेरा में स्थित औढेरा बांध में नहाने गए एक बालक की गुरुवार की दोपहर बांध में डूबने से मौत हो गई घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसकी जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम किरर निवासी राजेंद्र यादव का 9 वर्षीय पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव जो परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ औढेरा गांव में स्थित औढेरा बांध में गुरुवार की दोपहर नहाने गए रहे नहाने दौरान पानी में डूबने से बालक की मौत हो गई ।
ज्ञातव्य है कि किरर निवासी राजेंद्र यादव पिता रामेश्वर यादव जो बुधवार की सुबह घर की बाड़ी में काम कर रहे थे तभी अचानक पैर में एक जहरीले सांप के काटने से गंभीर होने पर पत्नी एवं मां के साथ उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर आ कर भर्ती होकर उपचार करा रहे थे वही पत्नी द्वारा अपने 9 वर्षीय पुत्र दीपू उर्फ दीप नारायण यादव 6 वर्षीय पुत्री बैशवनी यादव को अपने रिश्तेदार देवशरण यादव जो औढेरा के कठेवाटोला में रहते हैं के पास देखरेख के लिए छोड़कर आई रही जो गुरुवार की दोपहर दीपू अपने रिश्तेदार देवन यादव की छोटी-छोटी पुत्री नन्नू एवं बुलचू यादव के साथ औढेरा बांध मे नहाने के लिए गए रहे नहाने दौरान अचानक दीपू गहरे पानी में चला गया जिससे वह डूब गया कुछ देर बाद नहीं निकलने पर बांध के पास से गुजर रहे संतू यादव को बच्चियों द्वारा बताए जाने पर संतू यादव बांध के अंदर पानी में घुसकर खोजबीन की जिस पर दीपू को बांध के पानी से बाहर निकाल कर देखा तो दीपू की मौत हो चुकी रही घटना की जानकारी मिलने पर औढेरा गांव में चल रही ग्राम सभा के बीच से सरपंच जयपाल सिंह सहित काफी लोग घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृत बालक के परिजनों को सूचना दी गई जिस पर पिता राजेंद्र यादव जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सर्पदंश से पीड़ित होने पर भर्ती रहे पत्नी एवं अन्य परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे,घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारंभ की है।