11 जून को संगठन मंत्री की उपस्थिति में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी आयोजित

Share this post

11 जून को संगठन मंत्री की उपस्थिति में भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी आयोजित

अनूपपुर /भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल के मुख्य अतिथि में 11 जून 2023 को गोविंदम होटल अनूपपुर में सुबह 11:00 बजे से अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा के चुनाव संचालन समिति की बैठक आयोजित होगी बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने विधानसभा चुनाव संचालन समिति के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से निर्धारित समय से पूर्व उपस्थित होने की अपेक्षा की है। श्री पुरी ने कहा यह बैठक विधानसभा चुनाव की दृष्टि से काफी  महत्वपूर्ण है और इस बैठक में चुनाव संचालन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल 11 जून 2023 को प्रातः 11:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक अनूपपुर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे इसके पश्चात 12:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कोतमा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक लेंगे दोपहर 2:00 भोजन के पश्चात दोपहर 3:00 से सायं 4:00 तक पुष्पराजगढ़ विधानसभा की बैठक लेने के पश्चात सायं 4:30 बजे अनूपपुर से शहडोल के लिए प्रस्थान करेंगे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?