*अरमान मलिक उम्र 5 वर्ष के बच्चे को जल्दी अमलाई 2 घंटों में ही किया दस्तयाब*
*शहडोल जिले से बड़ी खबर है थाना अमलाई क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट आते ही थाना अमलाई प्रभारी जय प्रकाश शर्मा टीम गठित कर बच्चे को ढूंढना चालू कर दिया थाना अमलाई के आरक्षक के प्रथम प्रयास से रवि कुमार केवट पायलट योगेंद्र कुमार साकेस थाना प्रभारी अमलाई जय प्रकाश शर्मा के दिशा निर्देश से बच्चे को चंद ही घंटों में ढूंढ कर परिवार वालों में सौंपा और परिवार वालों ने थाना प्रभारी अमलाई जय प्रकाश शर्मा को धन्यवाद व्यक्त किया और बोला कि आप जैसे अधिकारी हमारे क्षेत्र की शान है मामला है रावल मार्केट वार्ड नंबर 12 की पिता राहुल मलिक ने बताया कि मेरा बालक 7:00 बजे सुबह खेलते खेलते दूर निकल गया था घर में हम लोग ने बहुत ढूंढा लेकिन बच्चा मिला नहीं फिर थाना अमलाई को हमने सूचना दी जिससे थाना अमलाई के प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने चंद घंटों में ही बच्चों को ढूंढ निकाला*
