पूर्व निर्मित सड़क पर कायाकल्प योजना का नियम विरुद्ध डामरीकरण की लीपापोती

Share this post

पूर्व निर्मित सड़क पर कायाकल्प योजना का नियम विरुद्ध डामरीकरण की लीपापोती 

जनप्रतिनिधि स्वेच्छाचारिता के लिए सुमार,मनमानी का चढ़ा खुमार

अनूपपुर। जिले के नवनिर्मित नगर परिषद बरगवां अमलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 जहां नगर परिषद बरगवां अमलाई के अध्यक्ष के खासम खास अवैध रूप से ईट भट्ठा के संचालक वार्ड क्रमांक 05 में चोरी के कोयले से धधक रही भट्टे के कर्ता-धर्ता की निगरानी में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़क में लीपापोती का कार्य शुरू हो रहा है कायाकल्प योजना के अंतर्गत सूत्र बताते हैं कि कायाकल्प नियम के तहत सिर्फ और सिर्फ राजस्व की भूमि पर ही बनी स्वयं की सड़कों के ऊपर ही कायाकल्प कार्य योजना के तहत डामरीकरण कार्य किया जाएगा किंतु पूर्व में वार्ड क्रमांक 5 डोंगरिया टोला जोकि स्वयं वन विभाग के द्वारा दिए गए वन अधिकार पट्टे की भूमि पर निवासरत हैं और पूर्व में वन भूमि पर अवैध तरीके से पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य किया गया जोकि लगभग 5 या 6 वर्षों पूर्व ही निर्माण कार्य किया गया था अब उसके ऊपर कायाकल्प योजना अंतर्गत स्वीकृत राशि का बंदरबांट करने के लिए तथाकथित लोगों के द्वारा अपनी जेब गर्म करने और कमीशन के तौर पर बड़ी रकम हड़पने के लिए आतुर हैं। नगर परिषद बरगवां के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि हमेशा सुर्खियां बटोरने में महारत हासिल किए हुए हैं और अपने जबरन स्वेच्छाचारी कार्यप्रणाली के लिए शुमार हैं और मनमानी रवैया के लिए इन्हें चढ़ा खुमार है जो कायाकल्प योजना से पूर्व से निर्मित पीसीसी सड़क पर डामरीकरण का लीपापोती करने नियम विरुद्ध तरीके से लगे हुए हैं।

जिन सड़कों की जर्जर स्थिति एवं 10 वर्षों पुराना हो उन्हीं सड़कों का कायाकल्प होना निश्चित है किंतु नगर परिषद बरगवां अमलाई के जिम्मेदार अभी कुछ वर्षों पूर्व लगभग चार या पांच वर्ष पहले बनी 29 लाख की सड़क के ऊपर कायाकल्प योजना अंतर्गत डामरीकरण किया जाना शुरू किया गया है जोकि कायाकल्प योजना के नियम के विपरीत हैसबसे बड़ी बात यह है कि सड़क डामरीकरण के कार्य में कायाकल्प का एक नया विकल्प ढूंढा गया है जिसमें दो परिषद के अध्यक्ष और सिंगल उपाध्यक्ष मिलकर नगर के विकास करने पर नगर का भला हो या ना हो खुद का विकास निश्चित तौर पर होना जैसे कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी संगठन का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी की तर्ज पर इन दिनों नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड में सहज देखा जा सकता है।ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम पंचायत कार्यकाल के दौरान इसी सड़क पर जमकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया था।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!