रक्सा पंचायत के छुईया तलाब घाट निर्माण में जिम्मेदार खेल रहे भ्रष्टाचार की होली
प्राक्कलन को ताक में रखकर निम्न कोटि अमानक सामग्री से किया जा रहा निर्माण कार्य
अनूपपुर/जिले में विकासखंड जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के छुईया तलाब में विधायक निधि मद से 14 लाख 97 हजार की लागत से घाट निर्माण का कार्य पंचायत द्वारा कराई जा रही है|जिसमें गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने से निर्माण कार्य लचीला पड रहा है|शासन की ओर से ग्रामीण की सुविधा के लिए एक से एक योजनाएं संचालित हो रहे हैं परंतु निर्माण एजेंसी विकास कार्य के नाम पर योजना को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं| बता दे कि विधायक निधि मद से घाट निर्माण के लिए 14.97लाख स्वीकृत है। जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा किराए का ठेकेदार रख के घटिया किस्म एवं सस्ते दाम का कोडार्क सीमेंट,नदी नाले का बिना रॉयल्टी वाला रेत बालू तथा कचरा युक्त डस्ट वाली गिट्टी बजरी का प्रयोग किया जा रहा है। तकनीकी एवं प्रशासकीय प्रॉब्लम को ताक में रखकर निर्माण एजेंसी सरपंच सचिव एवं किराए के ठेकेदार के द्वारा जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली जा रही है। हमारे क्षेत्रीय संवाददाता द्वारा ग्रामीणों से जब पूछा गया तो बताएं कि ग्राम पंचायत द्वारा ऐसे स्थान पर घाट निर्माण कराया जा रहा है जहां पानी नहीं पहुंचता उस जगह में घाट निर्माण होता है नीव में जीएसबी नहीं डाला गया निर्माण सामग्री का उपयोग मानक से कम प्रयोग में लिया जा रहा है| शासन की योजना को संवेदक द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा ग्रामीणों की परवाह किए बगैर मनमाना अनुपयोगी स्थान में निर्माण कार्य कराए जाने से ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है|
उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा अपनी निधि से ग्राम विकास हेतु जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राशि पंचायतों को आवंटित की जाती है परंतु जिम्मेदार निर्माण एजेंसी के द्वारा उक्त राशि को अमानत में खयानत करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिले में स्थापित न्याय प्रिय कलेक्टर आशीष वशिष्ठ जी के द्वारा क्षेत्र में सघन निरीक्षण करते हुए इस तरह के अमानक एवं अनियमितता वाले कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कार्यवाही की जा रही है जिसके तारतम्य में रक्सा पंचायत के भी जिम्मेदारों पर उचित कार्यवाही की आवश्यकता है।
इनका कहना है:-
गुणवत्ता को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य कराया जाता है कोणार्क सीमेंट कोई खराब नही कम मात्रा में उपयोग किया गया है|
उमा देवी सिंह
सरपंच ग्राम पंचायत रक्शा
दूरभाष पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन बात करने हेतु उपलब्ध नहीं हुए।
व्ही.एम.मिश्रा सीईओ
जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर