नाम है”आम”पर होता सबका”खास”
लेडीज क्लब के द्वारा फलों का राजा
आम थीम के ऊपर क्लब रखा गया।
शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी) लेडीज क्लब के द्वारा फलों का राजा आम थीम के ऊपर क्लब रखा गया।सिटी स्टार के सभागार में जैसे ही प्रवेश किया गया जवानों की व्यवस्था द्वारा चारों तरफ पीला पीला ही नजर आ रहा था। एक तरफ जहां आम की अलग-अलग प्रजाति के साथ टोकरी सजी हुई थी वहीं दूसरी ओर सारे गेम आम के ऊपर ही खिलाए गए।आज के कार्यक्रम की मेजबानी अलका आरती रश्मि अनीता गुप्ता ने 1 मिनट में आम के उपनाम लिखवाए जिसमें श्वेता अंजलि पाठक प्रथम.रिंकी दुबे द्वितीय मनीषा चौबे तृतीय डॉली जैन चतुर्थ एवं आभा श्रीवास्तव पंचम पुरस्कार पाएं।इसी प्रकार आम के ही रूप में लकी गेम खिलवाया गया,जिसमें प्रथम स्थान उर्मिला कटारे द्वितीयशुचि अरोरा एवं तृतीय स्थान पर दीपिका निगम रही।पर्यावरण के ऊपर एक गेम कराया गया जिसमें श्वेतांजलि पाठक प्रथम आभा श्रीवास्तव द्वितीय सुनीता मूंदड़ा तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में सारे व्यंजन भी आम थीम के अनुसार पीले कलर के ही थे। सारे पुरस्कार भी आम की मुद्रा में ही सजे हुए थे। सारे सदस्य भी पीतांबर ही धारण किए हुए थे। कुल मिलाकर आम आम होकर भी खास नजर आ रहा था।
समय पाबंदी का प्रथम पुरस्कार सपना सक्सेना द्वितीय किरन बबेले तृतीय शुचि अरोरा ने प्राप्त किया। अध्यक्ष उर्मिला कटारे द्वारा सभी सदस्यों को 14 जून रक्तदान दिवस के लिए रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया साथ ही प्रचंड गर्मी को देखते हुए आम का पना आम का जूस नींबू शिकंजी जैसे पेय पदार्थों के सेवन के लिए सभी से आग्रह किया ।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शैल कटारे सुषमा उदैनिया अंजू झावेरी ज्योतिका श्रीवास्तव मनीषा चौबे अनीता मूंदड़ा रंजना गुप्ता साक्षी सीतलानी आदि सदस्य उपस्थित रहे। स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। उपहार स्वरूप ताजा आम फल भी प्रदान किए गए ।, कार्यक्रम के अंत में संस्था के उपाध्यक्ष रोशनी कटारे की मां श्रीमती माया मोर के निधन पर सभी सदस्यों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई