डिग्री का पता नहीं बने बैठे हैं त्वचा रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ यूके तोमर

Share this post

डिग्री का पता नहीं बने बैठे हैं त्वचा रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ यूके तोमर

जिले भर में फर्जी क्लिनिको की भरमार स्वास्थ्य अमला मूकदर्शक

अनूपपुर/जिले भर में मुख्यालय समेत फर्जी क्लिनिको की बाढ़ सी आ गई है छोटे-छोटे गांव कस्बों से लेकर जिला मुख्यालय में भी फर्जी क्लीनिक खोलकर धड़ल्ले से अपना व्यापार कर रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार आला अधिकारी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं नागरिकों के जान-माल के साथ खिलवाड़ खुलेआम चल रहा है।

कैसे बन बैठा है त्वचा रोग विशेषज्ञ सर्जन..?

वरिष्ठ चिकित्सक के बंगले के ऊपर किराए में अवैध डिग्री धारी पता नहीं कहां का रजिस्ट्रेशन रखकर के डॉ यूके तोमर लिखा हुआ बोर्ड लगा कर के त्वचा रोग विशेषज्ञ और सर्जन कॉस्मेटिक बना हुआ है कोर्स की बात करें तो पीजीडीसीए जैसा कोई सर्टिफिकेट लिखा पड़ा है एक जिम्मेदार और वरिष्ठ अधिकारी के निवास में इस तरह का अवैध व्यापारी अपनी दुकान लोगों के जान माल से खिलवाड़ करके चला रहा है।जबकि यह दुकान वर्तमान सीएमएचओ के पूर्व से संचालित हो रहा है जिसके विषय में किसी ने भी जांच पड़ताल करने का प्रयास नहीं किया।

आम बात डिग्री डिप्लोमा में भी अंतर

फर्जी डॉ यूके तोमर जिला मुख्यालय में धड़ल्ले से अपना व्यापार चला रहे हैं एक साधारण सी आम बात है कि डॉक्टर लिखने का अधिकार पीएचडी, एमबीबीएस, बीएमएस, बीएचएमएस, बीपीटी और इसी तरह के समकक्ष कोर्स वाले ही चिकित्सक का अधिकार प्राप्त कर सकते हैं परंतु यह फर्जी डॉक्टर पता नहीं पीजीडीसीए टाइप का कोर्स करके बेखौफ सौंदर्य और निखार का दुकान चला रहा है और लोगों के जानमाल के साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आ रहा। अवैध डिग्री धारी डॉक्टर महाशय क्लीनिक में प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 2:00 तक और सायं 5:00 से 8:00 तक लोगों का बेहतर इलाज करने का प्रयास करते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं।

कई प्रकार का करते हैं सुंदरता का इलाज

अवैध डिग्री धारी डॉ यूके तोमर त्वचा में सौंदर्यता एवं लेजर सेंटर चलाते हुए कई प्रकार का इलाज करते हैं इनके दुकान के बोर्ड में बाकायदा सुविधाएं लिखी हुई है मुहासे, केमिकल पील, चेहरे की सफाई, गोरापन एवं निखार, झाइयां, रूसी, बालों का झड़ना, आंखों के नीचे कालापन, दाद, खाज खुजली, सेहुआ, स्किन रिजवेशन, मुंहासे एवं गड्ढों का इलाज, तिल व मस्सों को हटाना इतने इलाज तो वास्तव में वैध डिग्री धारी चिकित्सक भी करने से कतरा जाए परंतु यह महाशय तो सभी तरह का इलाज करने से नहीं चूकते हैं।

फर्जी क्लिनिको पर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही

स्वास्थ्य अमला को इन फर्जी क्लिनिको के विरुद्ध मुहिम चलाकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है परंतु जिम्मेदार अधिकारियों के नाक के नीचे ही इस तरह के अवैध क्लिनिको का संचालन हो रहा है और स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर मूकदर्शक बनकर के तमाशा देख रहे हैं और लोगों के जानमाल के साथ खिलवाड़ लगातार जारी है। जिला मुख्यालय में जगह-जगह अवैध फर्जी क्लीनिक संचालित है जो डिग्री डिप्लोमा रखे हैं किसी अन्य विषय का और इलाज कर रहे हैं समस्त रोगों का इसके अतिरिक्त 8वीं 10वीं फेल लोग भी क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं जिनके ऊपर किसी भी प्रकार की प्रशासनिक कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं हो रही है।कार्यवाही का ना होना अवश्य ही स्वास्थ्य विभाग को कटघरे में खड़ा करती नजर आ रही है जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ से लेकर सीएमएचओ तक एवं जिला स्तर के आला अफसर की कुर्सी लगी हुई है फिर भी कार्यवाही का ना होना संशय पैदा करती है?

इनका कहना है

पूरे मामले का संज्ञान लेकर के हमारे द्वारा इस तरह के चल रहे क्लिनिको के विरुद्ध जांच टीम गठित करके कार्यवाही की जाएगी।

डॉ आरपी सोनी 

सीएमएचओ जिला अनूपपुर

 

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?