निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही-तीन बीएलओ को कलेक्टर ने किया निलंबित
अनूपपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रीरिवीजन कार्यवाही 01 अक्टूबर 2023 के अर्हता तिथि के अनुसार मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे 25 मई से 23 जून तक किया जाना है। उक्त आदेश के परिपालन में विधानसभा क्षेत्र क्र. 87 अनूपपुर के मतदान केन्द्रों 135 कोलमी के बीएलओ श्री शिवप्रताप सिंह शिक्षक, 148 पसान के बीएलओ लिपिक श्री अविनाश मिश्रा, 157 पसान बीएलओ लिपिक श्री अनिल कुमार सिंह को पदीय कर्तव्यों के प्रति अनुशासनहीनता, निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरते जाने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के विभिन्न धाराओं में दण्ड के पात्र पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष वशिष्ठ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक शिवप्रताप सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अनूपपुर तथा लिपिक श्री अविनाश मिश्रा व लिपिक श्री अनिल कुमार सिंह का मुख्यालय तहसील कार्यालय अनूपपुर नियत किया गया है।