कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री आवासों का किया निरीक्षण हितग्राहियों से की चर्चा

Share this post

 

शहडोल- शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आवासों की गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की तथा मौके पर उपस्थिति हितग्राहियों से चर्चा भी की। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पकरिया में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने कमिश्नर को ग्राम पंचायत पकरिया में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण एवं विकास कार्यांे की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका सिंह, एसडीएम श्रीमती प्रगति वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!