शहडोल (बंगवार )= बीते 12 जून को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनावी दौरे का आगाज जबलपुर में किया जिसमें प्रदेश भर खासकर महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के सभी कांग्रेसी शामिल हुए थें, जिसमें शहडोल के खैरहा ब्लॉक के युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम भी शामिल हुई थी, रैली में खैरहा भी थीं। युवा कांग्रेस अध्यक्ष हर्षित द्विवेदी की मुलाकात मध्यप्रदेश की युवा पर्वतारोही मेघा परमार से हुई जहां कांग्रेस की आगामी चुनावी रणनीति में विस्तृत चर्चा करते हुए विशेष तौर पर क्षेत्र के युवाओं को उनकी रच के खेल गतिविधियों से कैसे जोड़ा
जाए इसपर भी चर्चा की गई। मालुम हो कि मेघा परमार दुनिया कि पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने चार देशों की सबसे ऊंची चोटियों को फतह किया है, साथ ही मध्यप्रदेश की पहली ऐसी महिला जो एवरेस्ट फतह करी हैं। मेघा परमार ने स्कूबा डाइविंग में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस में आने से पहले वे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और सांची की ब्रांड एम्बेसडर
युवा कांग्रेस के खैरहा ब्लॉक अध्यक्ष हर्षित द्विवेदी के मुताबिक प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से बीजेपी की सरकार भयभीत है, बीजेपी किसी भी प्रकार से सत्ता नहीं छोड़ना चाहती है लेकिन इस बार जनता ने उनका साथ छोड़ दिया है।
