बरबरगवां- क्षेत्र की जनता और क्षेत्र की समस्याओं से कोई वास्ता न रखने वाली मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आखिरकार बरगवां से हटा दिया गया है, इनका स्थानांतरण रीवा जिले के सेमरिया कर दिया गया है, ज्ञात हो कि इनके विरुद्ध कई शिकायतें संचालनालय में लंबित थी, यहां के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने स्थानांतरण की मांग भी उच्चाधिकारियों से की थी।*

Author: Avinash Sharma
Post Views: 440