दुष्कर्म के आरोपियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो पीड़िता ने लगा ली फांसी

Share this post

दुष्कर्म के आरोपियों पर नहीं हुई कार्यवाही तो पीड़िता ने लगा ली फांसी

थाना प्रभारी,पुलिस अधीक्षक एवं उप महानिरीक्षक ने नहीं सुनी फरियाद 

अनूपपुर /जिले के पुष्पराजगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बेलगांव निवासी सुनीता बाई महरा ने इसी महीने की 8 तारीख को निलम्बर महरा, सरोज, एवं कृष्णदिन तीनो निवासी बेलगवां थाना राजेन्द्रग्राम के ऊपर सामुहिक दुष्कर्म की शिकायत करने राजेन्द्रग्राम थाने पहुंची थी पर राजनेद्रग्राम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत दर्ज नही की जिसके वाद उक्क्त पीडत महिला ने 9-6-23 को अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार से शिकायत लिखित में दे कर न्याय की गुहार लगाई पर और उसी दिनांक को राजेन्द्रग्राम थाने में भी लिखित शिकायत दी पर दिनांक 15-6-23 तक न तो अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र पवार ने इस मामले में गंभीरता दिखाई और राजेन्द्रग्राम पुलिस तो पहले ही मामले में रुचि नही ले रही थी जिससे परेशान महिला ने 16-6- 23 को उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल को लिखित शिकायत कर चुकी पर इससे पहले की एडीजीपी डीसी सागर इस पूरे मामले में कोई कार्यवाही कर पाते उक्त महिला ने आज फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली अब आप सोचिये की एक सामूहिक दुष्कर्म की पीड़ित महिला थाना पुलिस अधीक्षक कार्यालय, फिर उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में न्याय के लिए चक्कर काटती रही और जब न्याय नही मिला तो अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली वही मृतक महिला का परिवार अब इस पूरे मामले में हत्या की आशंका जाहिर कर रहा है कि पीड़ित महिला के द्वारा जो न्याय की गुहार लगाई जा रही है उससे घबड़ा कर आरोपियों ने महिला की हत्या कर दी।

इनका कहना है

इस पूरे मामले में घटना दुखद है घटना नही होनी चाहिए थी किसकी गलती की वजह से ये हुआ आखिर क्यों मामला पंजीबद्ध नही हुआ इसकी जांच की जायेगी और जो भी दोषी पाया जाता है उस पर सख्त कार्यवाही होगी

एडीजीपी, डीसी सागर, शहडोल जोन

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!