पैसा सुविधा का लालच देकर सबएरिया का पिए जीवन प्रकाश और पत्नी बना रहे क्रिश्चियन

Share this post

पैसा सुविधा का लालच देकर सबएरिया का पिए जीवन प्रकाश और पत्नी बना रहे क्रिश्चियन

धर्मांतरण पर युवको ने थाने में दर्ज कराई शिकायत,हिंदू संगठन ने लिया संज्ञान

अनूपपुर/देश प्रदेश में धर्मांतरण का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा लोगों को पैसा रुपए लालच दिखाकर या तो फिर डर भय का दबाव बनाकर सनातन धर्म से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला रामनगर थाना अंतर्गत देखने को मिला है जिसमें युवकों के द्वारा थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया है जिस पर हिंदू संगठन के द्वारा संज्ञान लेकर कार्यवाही की बात की गई है।

प्रस्तुत हुआ सूचना पत्र

फरियादी राहुल सिंह गौड़ पिता श्याम सिंह गौड़ उम्र 22 वर्ष निवासी नाला दफाई शांति नगर राजनगर द्वारा अपने साथी चंद्रभान सिंह गौड़ के साथ थाना में उपस्थित होकर कंप्यूटराइज स्वयं के हस्ताक्षरित आवेदन पत्र तथ्य को लाकर के थाना प्रभारी थाना रामनगर जिला अनूपपुर के नाम पर प्रस्तुत किया गया है।जिसमें विषय में जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश द्वारा ईसाई धर्म ग्रहण करने लालच देने एवं भय देकर जबरन हिंदू धर्म से ईसाई धर्म परिवर्तन कराने के संबंध में कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है आवेदक ने अपने बयान में यह भी बताया है कि धर्मांतरण कारी व्यक्ति एसईसीएल के सवेरिया के पीए के पद पर पदस्थ हैं।

यह है पूरा मामला

प्रार्थी राहुल सिंह गोंड पिता श्याम सिंह गौड़ अपने साथी चंद्रभान सिंह पिता मान सिंह दोनों निवासी कमल नगर राजनगर के द्वारा थाने में दर्ज एफआईआर में बताया है कि दिनांक 5 मार्च 2023 को सायं 7:00 बजे न्यू राजनगर निवासी जीवन प्रकाश क्रिश्चियन हमें राजू होटल के सामने मिला था और अपने घर ले गया था जीवन प्रकाश और उसकी पत्नी शोभा प्रकाश दोनों हम दोनों को मीठा खिलाएं और बोले कि हिंदू धर्म तुम्हारे लिए क्या करता है तुम क्रिश्चियन धर्म अपनाकर ईसा मसीह को अपना लो तो तुम्हें 10हजार रु महीना मिलेगा और घर का कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ेगा तो उसे फ्री इलाज दिया जाएगा और तुम लोगों की शादी भी फ्री में कराई जाएगी एवं बच्चों को भी फ्री में पढ़ाई का इंतजाम किया जाएगा। उक्त लालच देने के पश्चात हमें ईसाई धर्म के अनुकूल प्रार्थना करवाया गया और बोले कि यदि क्रिश्चियन धर्म नहीं अपनाओगे तो तुम्हारे घर में तरह तरह की परेशानी एवं कष्ट होता रहेगा।आज दिनांक 17/06/2023 को दोपहर 12:00 बजे जीवन प्रकाश एवं उसकी पत्नी शोभा प्रकाश हम लोगों को सी आर ओ दफाई के निवासी धनंजय सिंह के घर में बुलवाएं और धनंजय सिंह को पैरालाइसिस की बीमारी है तो उसको भी ईसा मसीह की प्रार्थना करके बोले कि तुम भी धर्म परिवर्तन कर लो तुम लोगों को फ्री में इलाज पढ़ाई तथा बच्चों की शादी कराई जावेगी और हर महीने में पैसा भी मिलेगा तुम्हारा हिंदू धर्म तुम्हारे लिए करता ही क्या है ईसाई धर्म में बहुत कुछ फायदा है का लालच दे रहे थे और हम दोनों को बोल रहे थे किअब तुम्हें हमारे साथ ईसाई धर्म का प्रचार करना होगा और बोल रहे थे कि जय श्री राम नहीं बोलना है हाले लुईया बोलना है आज धनंजय सिंह के घर के पास गोलू सिंह, नीरज सिंह, रवि शंकर शर्मा, मनोज दास, रिंकू सिंह को बुलाया जो देखे सुने हैं अपने निवेदन में दोनों युवाओं ने लिखा है कि हम अपना धर्म परिवर्तन करना नहीं चाहते हैं इसलिए क्रिश्चियन जीवन प्रकाश एवं शोभा प्रकाश के ऊपर कठोर कार्यवाही की जाए।

एफआईआर हुई दर्ज

मामले को संज्ञान में लेते हुए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर धर्मांतरणकारियो पर कार्यवाही कराई गई जिनके विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की 3,5 के तहत कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि उक्त धर्मांतरणकारी एसईसीएल अंतर्गत क्षेत्रीय प्रबंधक राजनगर में सब एरिया के पी ए के पद पर कार्यरत है जो कई वर्षों से यहां पदस्थ रहकर लोगों को लुभावने बातों से धर्मांतरण करने का प्रयास करते आ रहे हैं जिनकी पूर्व में भी हिंदू संगठन के द्वारा जिला प्रशासन व पुलिस विभाग एवं इनके विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है जिस पर कुछ खास अमल नहीं हुआ था अब मांग किया जा रहा है कि इन्हे तत्काल यहां से ही स्थानांतरित किया जावे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?