धुरवासिन पंचायत बना भ्रष्टाचार का गढ़,अमानक सामग्री से हो रहा पुलिया निर्माण
प्रशासनिक कार्यवाही के अभाव में हौसला बुलंद
अनूपपुर/जिले अनूपपुर के विकासखंड अनूपपुर अंतर्गत बदरा के मध्य ग्राम पंचायत धुरवासिन में इन दिनों आरसीसी पुलिया निर्माण का कार्य भवन सिंह के खेत पास बंधवा नाला में 14.98 लाख पांच सौ 83 रुपए की लागत से यह निर्माण कार्य को एजेंसी ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया जाता है| जिसमें संवेदक मानक के विपरीत सामग्री निर्माण कार्य में उपयोग कर रहा है मिट्टी युक्त रेता ,गिट्टी लोकल रॉड व हल्का क्वालिटी का सीमेंट से यह पुलिया का निर्माण होने से ग्रामीणों को ज्यादा दिन लाभ नहीं मिल पाएगा |निर्माण स्थल में साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया। वाइब्रेटर कंप्रेसर के अभाव में ठीक से ढलाई नहीं हो पा रही शासन के योजना को प्रशासनिक अधिकारियों के सांठगांठ से निर्माण एजेंसी मट्टी पलीत करने में कोई चूक नहीं करते है| इस जगह से पांच सौ मीटर ऊपर मुक्तिधाम मार्ग पर निर्माण एजेंसी पूर्व में यही ठेकेदार से पुलिया निर्माण कार्य कराया गया था जो 3 साल से पूरा नहीं हो सका व निर्माणाधीन है| फिर भी प्रशासन की ओर से यहां निर्माण कार्य रहे संवेदक को सह प्रदान किया जाता है निरीक्षण नहीं किए जाने से निर्माण कार्य में शिथिलता एवं घोर लापरवाही बरती जा रही घटिया निर्माण कार्य करा कर शासकीय राशि की बंदरबांट की जा रही है आलम यह है कि शासन की ओर से भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करने से सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार को यहां के सरपंच पति चेतन सिंह द्वारा दबंगई करते हुए खबर संचय करने वाले पत्रकार के साथ अभद्रता एवं डंडा लेकर मारने को दौड़ाया जाता है यहां तक की जान से मारने की धमकी दिया है भालूमाडा थाना मे शिकायत दर्ज कराई गई है अखबार के माध्यम से उक्त पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को प्रशासन को अवगत लगातार कराया जा रहा परंतु सख्त कार्यवाही ना करने से भ्रष्टाचारियों का हौसला बुलंद हो रहे हैं|